December 23, 2024 9:40 AM

Menu

Sonbhadra crime:धान की भूसी में छिपाकर ले जा रहे अवैध शराब को पुलिस ने किया बरामद

मुकेश पाल/अनिल कुमार अग्रहरि क्राइम रिपोर्टर/सोन प्रभात लाइव

चावल के बिल्टी पर धान की भूसी में छिपाकर ले जा रहे 770 पेटी शराब

पकड़े गए अवैध शराब की कीमत आकी गई लगभग 80 लाख


चोपन। स्थानीय थाना पुलिस ने पंजाब से तस्करी करके ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 770 पेटियां बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। वही, ट्रक चालक भागने में सफल रहा। शुक्रवार को सदर सीओ राहुल पांडेय ने पत्रकारों से वार्ता के करते हुए बताया कि गुरुवार की शाम करीब तीन बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा के पास एक ट्रक जिसका नंबर PB11DA8367 से कुछ अवैध चीजे दूसरे राज्य को भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही

स्थानीय थाना पुलिस द्वारा जब ट्रक के पास पहुंचा गया तो चालक ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा जब ट्रक में तलाशी ली गई तो ट्रक में धान की भूसी लोड था जब उसे चेक किया गया तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बोतले दिखाई दी जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। ट्रक के अंदर छानबीन से जो बिल्टी प्राप्त हुई वो चावल का था। वैसे होली से ठीक पहले पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, दिव्यांश आनन्द राज्य कर अधिकारी सचल दल, रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक, सुनील श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक आबकारी सिपाही रजत, आबकारी सिपाही शशि खरवार, आबकारी सिपाही सर्वेश दूबे, हे0का0 रूद्रकांत यादव थाना चोपन, हे0का0 नागेन्द्र पटेल थाना चोपन सामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On