February 23, 2025 9:53 PM

Menu

पुलिस व पत्रकारों के सहयोग द्वारा संचालित अंन्नपूर्णां किचन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को कराया जा रहा भोजन।

बभनी / सोनभद्र- सोनप्रभात-

उमेश कुमार 

  • पुलिस व पत्रकारों ने अनवरत भोजन कराने का उठाया बीड़ा।

बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लाकडाऊन में फंसे प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को बभनी थाना के पास यात्री प्रतिक्षालय में पुलिस व पत्रकारों की सहायता सेअंन्नपूर्णां किचन का पांच दिन पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री आनंदजी के द्वारा उद्घाटन किया गया था।

जिसमें बभनी पुलिस व पत्रकारों ने प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को अपने सेवाभाव से भोजन कराने का वीणा उठाया बभनी सीमा से सटे समीपवर्ती छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को निरंतर भोजन कराने का निर्णय लिया था जो निरंतर चल रहा है।

छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से आ रहे प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को भोजन कराकर पास के ही शिव मंदिर में ठहराया जाता है अन्य जनपदों व राज्यों में जाने वाले मजदूरों को ट्रकों पर सुरक्षित बैठाकर अपने गंतव्य को रवाना किया जाता है जिससे मजदूरों की थकान प्रसन्नता में तब्दील हो जाती है जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी लोग भी पूरे सेवाभाव के साथ हांथ बंटाने में लगे रहते हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On