संवाददाता–संजय सिंह
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग राबर्ट्सगंज सोनभद्र के बच्चों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आज रविवार को सम्पन्न हुआ भ्रमण में बच्चे डाला सीमेंट फैक्ट्री का अवलोकन कराया गया और परिसर में स्थिति हेलीपैड को बच्चों को दिखाया गया तत्पश्चात हाथीनाला स्थिति बायो डायवर्सिटी पार्क में बच्चों घुमाया गया
हाथीनाला बायो डायवर्सिटी पार्क अपने आप में अनूठा है। यहां दुर्लभ वनस्पतियां भी प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है। पार्क में हर तरह के पेड़ पौधे को उनके वास्तविक और वैज्ञानिक नाम, विशेषता आदि के साथ संरक्षित किया गया है। विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए यह पार्क सीखने और समझने के लिए उपयोगी है को बच्चों को दिखाया गया
हाथीनाला बायो डायवर्सिटी पार्क को ईको टूरिज्म के लिए विकसित किया गया है । पार्क में खेल, कूद और मनोरंजन के साथ रोमांचकारी खेल गतिविधियां भी कर सकते है। इस शैक्षणिक भ्रमण में Beo राबर्ट्सगंज, ARP हृदेश कुमार सिंह,वरुण कुमार त्रिपाठी,हरपाल सिंह,अनामिका आंचल, आनंदिता,करुणा शर्मा, तरूणा सिकरवार,रीता,विनीता,एवं उमा सिंह सहित चयनित सभी बच्चे सम्मलित रहे I