February 23, 2025 4:44 PM

Menu

जल संकट :- रहवासियों द्वारा मीठे पानी की मांग।

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’- सोनप्रभात

विन्ध्यनगर,वैढ़न- सिंगरौली (सोनभद्र ,आस-पास)

गर्मी का मौसम आते ही जनपद के अनेक क्षेत्रो मे तालाब, हैंडपम्प, नल तथा अन्य स्रोतों में पानी की कमी हो जाती है। बड़ी तादाद में आबादी को जल समस्या का शिकार होना पड़ता है, नगर निगम द्वारा उपलब्ध पानी के टैंकर ही एक मात्र सहारा है, जिससे कुछ राहत पहुँचाई जाती है। परन्तु इसे निम्न आय वर्ग वहन नही कर सकता इस संक्रमण काल में तो मध्यम वर्ग भी आर्थिक रूप से टूट चुका है परन्तु ‘बिन पानी न ऊबरे ”मोती, मानुष चून” अर्थात बिन पानी जीवन नहीं।

बधाई का पात्र है नगर निगम जिसने स्वच्छता के मामले मे भी एक सम्मान जनक स्थान प्रदेश में बनाया है, वहीं कोरोना जैसे अंजान दुश्मन को अपने जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया यह प्रशासन व नगर निगम , सुरक्षा तथा स्वाथ्य विभाग के बेहतर कार्य प्रणाली व समर्पण भाव से युद्ध का ही सु फल है।

  • अब आवश्यकता है जल वितरण की !

जिसे वृहद पेय जल योजना द्वारा घर घर में पानी देने की योजना को विस्तार दिया जा रहा है जिसे अनेक क्षेत्रों मे अंजाम भी दिया गया है, आपुर्ति प्रारम्भ है। लोग कनेक्शन के लिए प्रतीक्षा रत भी है।
अभी भी शहर मे बहुत से हिस्से ऐसे है जहां पाइप लाईन ही नहीं डाली गयी है, जिससे रहवासी इस मीठे पानी के स्वाद से वंचित तो है ही आवश्यक जरूरत हेतु सादा पानी के लिए भी तरस रहे है। इन्द्र पुरी कॉलोनी ढोती वार्ड 31 ओ बी सी बैंक के पीछे स्थित रहवासियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि मुख्य सड़क पर तो मीठे पानी की आपूर्ति प्रारम्भ है । परन्तु अंदर रहने वाले अनेक गृह मालिक व रहवासी इससे वंचित है। अत: रहवासियों द्वारा नगर निगम से मांग की गई है, कि इस भीषण गर्मी तथा जल की गम्भीर समस्या को देखते हुए अविलम्ब जल आपूर्ति के सार्थक प्रयास से उपलब्ध कराएं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On