सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र के उरमौरा स्थित दीनदयाल नगर में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया। कथा के सातवें दिन वृंदावन से आये कलाकारों के साथ फूलों की होली खेल भक्तों ने खूब आनंद लिया। राधारानी के जयकारे के साथ समूचा पंडाल व क्षेत्र चौरासी कोस ब्रज सा प्रतीत हो रहा था। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए हजारे लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दीनदयाल नगर के सुरेंद्र कुमार प्रजापति द्वारा आयोजित इस भागवत कथा में वृंदावन से आए कलाकारों ने अपनी संजीव प्रस्तुति से भक्तों का मन मोह लिया आखिरी दिन बरसाने की होली का सजीव मंचन देख भक्ति भाव विभोर हो गए फूलों की होली खेल कर भक्तों ने अपने आप को
वृंदावन में होने का आनंद उठाया। अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता संदीपनी शिक्षा संस्थान श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य श्री रसराज मृदुल जी महाराज द्वारा भक्तों को भागवत के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और सभी भक्तों को इसका अनुसरण करते हुए मोह माया त्याग अपने जीवन में दुखों का निवारण कर सकते है।कथा के उपरांत यज्ञ की पूर्णाहुति दी गई इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के कई गांव के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया कथा का आयोजन सुरेंद्र कुमार प्रजापति व मंगल प्रजापति ने किया था वह संयोजन अरुण कुमार केसरी ने किया इस दौरान कमलेश यादव, मयंक पांडे,राजकुआंर यादव,नाथूराम प्रजापति,सुदामा प्रजापति, अभय कुमार दुबे,नान्हैया लाल यादव,हरिमंगल,निर्भय , बबलू समेत भारी संख्या में धर्मप्रेमी भक्त जन उपस्थित रहे।