- – श्री रामलीला कमेटी, श्री जय बजरंग अखाडा समिति दुद्धी के तत्वाधान में फाग गीत।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र —
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत त्यौहारों की नगरी दुद्धी में सनातन रंगों का पावन पर्व होली के पूर्व संध्या पर रविवार कों श्री संकट मोचन मंदिर पर रुद्र अवतार पवन पुत्र हनुमान जी के साक्षी में लोक गायक कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्र ढोलक, हरमोनिया, झाझ व करतल ध्वनि के बीच शानदार फाग गीत प्रस्तुत कर दुद्धी परिक्षेत्र ” होली के त्यौहार ” का शमाँ बना डाला | वाद्य यंत्र के बीच फाल्गुनी फाग गीतों ने बाजारों में मनोरंगत लौट आई |

घरों से निकलकर जहां एक और जमकर खरीदारी फाग गीतों के बीच ग्राम वासियों एवं नगरवासियों नें रंग, अबीर , गुलाल व घर में बनने वाले स्वादिष्ट पकवान सामग्री की जमकर खरीदारी सपरिवार की | खरीदारी में पुरुष महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर हिस्सा लिया | श्रीरामलीला कमेटी एवं जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के तत्वाधान में आयोजित फाग प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुति करने वाले कलाकारों कों नगद राशि के साथ सम्मानित कर उत्साहवर्धन आयोजक मंडल द्वारा किया गया |

मंदिर के पूज्य पुरोहित ऋषभ मिश्रा, श्रीराम लीला कमेटी संरक्षक नंदलाल अग्रहरि, अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता,जवाहर लाल अग्रहरी, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, पवन सिंह,धरमु सिंह धनंजय कुमार के बीच लोक फाग कलाकार रामजन्म यादव ढोलकवादक जगदीश यादव हारमोनियमवादक,रामकरण अनिल कुमार, उमेश गुप्ता, रवि राज कुंज बिहारी गुप्ता अनुज गुप्ता द्वारा साज बाज के साथ फाग गीत बोल ” सिया निकले अवध बिरज में — होली खेले रघुवीरा अवध में — गिरिजा पूजन को जाएंगे आदि फाग गीत की शानदार प्रस्तुति की गई | अबीर गुलाल से मंदिर परिसर पटा रहा।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

