March 15, 2025 5:34 AM

Menu

सरकारी गल्ले की दुकान पर कार्ड धारक को 1kg चना, अतिरिक्त खाद्यान्न का निःशुल्क और मिट्टी के तेल का निर्धारित शुल्क पर होगा वितरण ।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी/सोनप्रभात

 

दुद्धी, सोनभद्र। कार्डधारक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत इस महीने से प्रतिकार्ड धारको को 1kg चना और प्रत्येक कार्ड धारक को निःशुल्क प्रति यूनिट 5kg चावल वितरण किया जाएगा ,साथ ही गैर गैस कनेक्शनधारी अन्त्योदय (लाल कार्ड) धारकों को 3 लीटर व पात्र गृहस्थी (सफेद कार्ड )धारकों को 1 लीटर मिट्टी का तेल निर्धारित मूल्य पर दिया जायेगा ।

ज्ञात हो कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन में खाद्यान्न की पर्याप्त मात्रा में अन्न उपलब्ध कराकर सरकार भूखे कोई हिन्दुस्तानी ना मरे , इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्यान्नों की पर्याप्त उपलब्धता कार्डधारकों के लिए कराकर , सब का साथ ,सब का विकास ,के अपने फार्मूले पर कार्य कर जनता का सरकार पर विश्वास बना रहे ,की पूरी कोशिश की है , आज जीतना सहयोग सरकार कर रही है वो अकाल के दौर में भी कभी नही हुआ ।जहाँ विकशित देश घुटने के बल आ गए ,वहीं भारत अन्नदाता किसानों के दम पर हर संकट का सामना करने को विषम परिस्थितियों में भी तैयार है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On