January 5, 2025 4:00 AM

Menu

लोकसभा सोनभद्र एवं उपचुनाव दुद्धी में जनमानस का मूड भाजपा के साथ – दिलीप पटेल अध्यक्ष काशी क्षेत्र

  • म्योरपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में दुद्धी विधानसभा चुनाव प्रबंधन पर दायित्वों का निर्वहन जमीन पर करने का सुझाव

  दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात  

दुद्धी सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत म्योरपुर इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर अंतर्गत विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष मुख्य अतिथि दिलीप पटेल नें अपनी उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव सोनभद्र एवं विधानसभा उप चुनाव दुद्धी जीत रहीं हैं जनपद सोनभद्र एवं विधानसभा में जनमानस का मूड मतदाता का भाजपा के साथ है | बीजेपी लोक कल्याणकारी कार्य के दम पर 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापारी, किसान,महिला, युवा, बुजुर्ग सभी वर्ग के लिए ईमानदारी से काम किया है | विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी में मिलें विधानसभा चुनाव बूथ प्रबंधन, समस्त भाजपा मंडल विधानसभा के प्रभारी संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक, विधानसभा कार्यालय प्रमुख, सामाजिक वर्ग एवं वर्ग विशेष प्रमुख, मीडिया प्रमुख, महिला संपर्क प्रमुख, प्रवासी प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख से लेकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति एवं सामान्य वर्ग के लोगों के लिए संगठन द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों की जमीनी पड़ताल जिम्मेवार पदाधिकारी से बारी बारी से किया | विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कार्य को जिम्मेदारी से और लगन से करने से काम बोझिल नहीं लगता | जी जान से जुट कर कार्य को अंजाम दे | जिला प्रभारी अनिल सिंह ने पदाधिकारी का वृत्त लिया और आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारी को दिया | विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश दुबे ने कहा कि मिलकर दिए गए कार्य को संकल्प वध करने की जरूरत है जिससे 400 के पार का लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सके |

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी संतोष खरवार ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षरसः से पालन समस्त पदाधिकारी करेंगे | इस मौके पर लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, अनुसूचित जाति जनजाति पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिला सहकारिता अध्यक्ष जगदीश पटेल सहित ओबरा चोपन विधानसभा के प्रभारी मंच पर मौजूद रहे l लगभग तीन से चार घंटे चले जबरदस्त बैठक में चुनाव में विजय श्री की ठोस रणनीति बनी | सभी मंडल के बूथ एवं शक्ति केंद्र सहित मंडल ,जिला , विधानसभा बूथ समिति आदि के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे | संचालन विधानसभा संयोजक सोना बच्चा अग्रहरि द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On