मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर
सोनभद्र:राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने शादी कराने के नाम पर पैसा वसूलने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चालान कर दिया जिले में पैसा लेकर शादी कराने का गैंग लंबे समय से सक्रिय है। इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल है। गैर प्रांतों व जिलों से शादी करने वाले युवकों को अपने जाल में फांस कर मोटी रकम वसूल लेते है।
इसकी जानकारी जब एसपी डा. यशवीर सिंह को हुई तो उन्होने मामले की जांच कर इस गिरोह में शामिल सदस्यों को गिरफ्तार करने का निर्देश दे दिए। सीओ सिटी राहुल पाण्डेय के निर्देशन में राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र के बग्धा नाला इलाके से कोन थाना क्षेत्र के सरैया पड़रछ निवासी संतोष पुत्र श्रीनाथ, कोशिला पत्नी संतोष व विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासिनी पार्वती पत्नी लालता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 419, 420, 495,120बी, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह, विमलेश सिंह, कास्टेबल सन्तोष कुमार, महिला कास्टेबल सुनीता यादव व भारती शामिल है