सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र। जिले के रायपुर थाना पर तैनात 57 वर्षीय उप निरीक्षक शुक्रवार को सुबह कार से चंदौली के चकरघट्टा विवेचना करने जा रहे थे। इसी बीच कार पलट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिए। क्षेत्राधिकार सदर संजीव कटिहार ने बताया कि उप निरीक्षक गिरजेश श्रीवास्तव विवेचना के सिलसिले में शुक्रवार की सुबह अपने निजी कार से चकरघट्टा चंदौली जा रहे थे। जब वे चकरघट्टा के करीब पहुंचे तो उनकी कार अचानक पलट गई। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें नौगढ़ सीएचसी ले गए।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिए। उप निरीक्षक गिरजेश श्रीवास्तव इन दिनों वाराणसी में रहते है। वे मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी है।