November 22, 2024 4:50 AM

Menu

भारी मतों से सिविल बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर विष्णुकान्त तिवारी विजयी सचिव बनें राजेन्द्र प्रसाद।

दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ l शाम 4:00 बजे तक मतदान उपरान्त 129 मत के सापेक्ष 122 मत पड़े | जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सर्वाधिक 74 मत पाकर विष्णुकान्त तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष पद पर भारी अंतर से जीत दर्ज किया | जबकि प्रतिद्वंदी शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट को 25 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहें |

प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को महज 22 मत प्राप्त हुए | इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेन्द्र जायसवाल नें 80 मत प्राप्त किए जबकि अरविंद कुमार यादव को 41 मत मिलें  और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इस प्रकार महेंद्र जायसवाल ने कब्जा जमाया | सचिव पद पर 81 मत राजेन्द्र प्रसाद कों प्राप्त हुए जबकि 41 मत प्रदीप कुमार श्रीवास्तव कों मिलें l इस प्रकार राजेंद्र प्रसाद सचिव पद पर विजयी हुए | निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक मत मतगणना के उपरांत अवैध घोषित किया गया |  विजेता प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल्डर कमेटी चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी राम नरेश अग्रहरी, जवाहर लाल, मनोज कुमार मिश्रा, अंजनी कुमार सिंह एडवोकेट नें दीं | विजेता प्रत्याशियों को फूल माला व मिष्ठान खिलाकर जीत की बधाई अधिवक्तागणों नें दिया | उधर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट ने मतदाता सूची में हेरा फेरीकर व विधि विरुद्ध चुनाव कराई जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त कराए जाने हेतु अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र कों पत्र भेज कर जांच उपरांत चुनाव निरस्त कराये जाने की मांग किया हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On