December 22, 2024 10:54 AM

Menu

Sonbhadra news:विद्युत उपकेन्द्र पसही पर कन्ट्रोल रूप के मरम्मत का कार्य के कारण 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

सोन प्रभात लाइव

Sonbhadra:समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12-04-2024 (दिन शुक्रवार) को 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र पसही पर कन्ट्रोल रूप के मरम्मत का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसके कारण विद्युत उपकेन्द्र पसही से निर्गत कुशी, कैथी, हिनौता, हिन्दुआरी, बहुअरा, खैरपुर, सिरसिया ठकुराई, करमा, टिकुरिया, केकराही, करकी, गेंगुआर, बुड़हर एवं अन्य क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति सुबह 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक बाधित रहेगी।

समस्त सम्मानित उपभोक्तागण से अनुरोध है कि अपने स्तर से जलापूर्ति एवं अन्य की व्यवस्था पूर्व में कर ले जिससे कि विद्युत आपूर्ति बाधित के समय कोई असुविधा न हो। इस आशय की जानकारी (ए०के० चौधरी) अधिशासी अभियन्ता ने दी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On