December 21, 2024 9:15 PM

Menu

बार संघो के चुनाव में आरक्षण की प्रासंगिकता विषय पर अधिवक्ता मित्र मंच द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन ।

  • – मंच के संयोजक बनें प्रेमचंद यादव एडवोकेट एवं सहसंयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कचहरी परिसर स्थित बार सभागार में अधिवक्ता मित्र मंच के तत्वाधान में आयोजित ” बार संघों के चुनाव में आरक्षण की प्रासंगिकता विषय ” पर गोष्ठी आयोजन अधिवक्तागणों द्वारा किया गया | जिसमें सर्व सम्मति से ” अधिवक्ता मित्र मंच ” का संयोजक दुद्धी बार संगठन के अध्यक्ष / चेयरमैन प्रेमचंद यादव एडवोकेट को चुना गया जबकि सहसंयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट को चुना गया |

तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में बार संघों के चुनाव में आरक्षण की प्रासंगिकता विषय पर मुख्य वक्ता सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट ने कहा कि बात उठी है तो दूर तलक जानी चाहिए यह गंभीर विषय है जिसे बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश को पत्राचार द्वारा अधिवक्ता मित्र मंच द्वारा पहुंचाई जानी चाहिए l जिससे बहुसंख्यक वंचित समाज की संविधान के मूल प्रस्तावना अनुरूप भागीदारी सुनिश्चित कराई जा सके l सिविल बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट ने कहा कि बार संघों में आरक्षण विषय की प्रासंगिकता पर परिचर्चा अनवरत जारी रहना चाहिए l जो आगामी 4 मई 2024 को पुनः की जाएगी और विद्वतजनों का राय से संवैधानिक संगठन के अगुआ जनों को प्रादेशिक स्तर पर अवगत कराया जाएगा। 

वरिष्ठ अधिवक्ता सिविल बार एसोसिएशन प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि विचार एवं गोष्ठी में आयोजित विषय की प्रासंगिकता मॉडल का इलाज के अनुरूप कैसे सुनिश्चित हो इसके वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना न्याय संगत एवं संघ हित में होगा l इस विचार को आगे बढ़ाने के आवश्यकता की पुरजोर वकालत सिविल बार संघ के पूर्व सचिव रामेश्वर राव एडवोकेट , दुद्धी बार संघ के सचिव संतोष कुमार जायसवाल एडवोकेट , विनय कुमार गुप्ता एडवोकेट,अजय रत्नेंद्र जायसवाल एडवोकेट, लोकेश चंद कुशवाहा एडवोकेट, गुलाब राम एडवोकेट, अंजनी यादव एडवोकेट, प्रदीप कुमार सोनी एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट आदि अधिवक्तागण बार संघों के चुनाव में आरक्षण की प्रासंगिकता विषय गोष्ठी पर उपस्थित होकर अपने विचार रखें। गोष्ठी का संचालन सह संयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On