October 22, 2024 7:03 PM

Menu

बदहाल बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश कभी भी भड़क सकता है गुस्सा।

बीजपुर / विनोद गुप्त / सोनप्रभात

बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन से ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति की जाने वाली बदहाल बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है भीषण गर्मी में दोपहर होते ही बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी ब्यक्त की और कहा कि अगर यही हाल रहा तो बड़े पैमाने पर जनआंदोलन किया जाएगा।मंगलवार दोपहर में बिजली कटौती को लेकर जरहा गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए बिजली बिभाग के नीतियों और रोस्टर का विरोध किया।

कहा कि एक पखवाड़े से जैसे ही धूप तेज होती है उसी वक्त बिजली काट दी जाती है इसके बाद शाम को ही बिजली आती है जब कि दोपहर में गर्मी फूल पावर पर चल रही है हिट बेव के कारण घरो में बगैर बिजली रहना मुश्किल हो गया है बच्चों बुजुर्गों सहित बीमार लोगों की हालत गर्मी में पके हुए आम की तरह होती जा रही है।गर्म हवाओं से लोग झुलस रहे हैं तो घरों में भी बिजली के बगैर नीद और चैन गायब है। बताया गया कि जानकारी लेने पर पिछले पखवाड़े से प्रतिदिन यही कहा जाता है कि पोल टूट गया तार गिर गया हवा तेज चल रही है धूप तेज है फाल्ट हो गया है 33 केवीए बन्द है आग लग गया पेड़ गिर गया जैसे तरह तरह के बहाने बनाया जाता है लेकिन सही जानकारी उपभोक्ताओं को नही दी जाती और लोगबाग समूचे दिन बिजली आने की आस में बैठ कर वक्त काटने को मजबूर हैं।

ग्रामीण राहुल सिंह,राजेश कुमार,सन्तोष, जगत नारायण,टीएन सिंह ,तसुबर शेख सहित अनेक लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश ब्यक्त किया।समस्या समाधान को लेकर एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम को फोन किया गया लेकिन उन्हों ने फोन नही उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On