November 22, 2024 6:11 PM

Menu

Mothers Day: दूर होकर भी हमेशा दिल के पास होती है मां


सोन प्रभात लाइव


Sonbhadra:दी आर्यन्स एकेडमी संतनगर में शनिवार को मातृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी शान्ता भट्टाचार्या को प्रधानाचार्य चित्रा जालान और प्रबंध निदेशक विनोद जालान ने अंगवस्त्रम और मोमेन्टो भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रबंध निदेशक ने कहा कि मां ही सभी बच्चों की पहली शिक्षक होती है और मां के उपर बोलते-बोलते वे बहुत भावुक हो गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि एक मां सौ शिक्षकों के बराबर होती है। मां को धन दौलत या पूरी दुनिया की दौलत नही चाहिए, केवल मां को अपने बेटी और बेटियों से प्रेम चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द और नरेन्द्र मोदी को आदर्ष पुत्र का दर्जा देते हुए एक अच्छे पुत्र का उदाहरण प्रस्तुत किया।

वहीं मुख्य अतिथि ने केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया। मातृ शक्तियों, अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति में मातृ दिवस समाज के लिए एक प्रेरणा मय सोच को जागृत करने के लिए मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नाटक का मंचन कर सभी का मन मोह लिया। अल्का, धान्या का अभिनय काफी सराहा गया। बच्चों के साथ आमंत्रित सभी माताओं को भी कई खेलों में भाग दिलाकर विजयी माताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सुषमा पाण्डेय, प्रियंका भट्टाचार्या, निभा पाण्डेय, प्रतिमा, निषा चौबे, अर्पणा, नवीन कुमार पाण्डेय, उमाकान्त दुबे, राजीव त्रिपाठी, निषान्त, अजय, पंकज, अभय, अष्वनी, योगेष आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On