December 21, 2024 6:45 PM

Menu

लाखों करोड़ों का बैंकों में टर्नओवर परंतु खाता धारकों को पानी पीने की नहीं कोई व्यवस्था।

  • दुद्धी बैंक शाखाओं में आरो पेयजल व्यवस्था कराने की मांग व्यापारियों ने किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत दुद्धी के अंतर्गत संचालित सरकारी और अर्ध सरकारी बैंकों में लाखों करोड़ों का नित्य टर्नओवर होता है परन्तु खाताधारको के लिए तपती धूप में शीतल पेयजल की कोई व्यवस्था न होने से बैंक ग्राहकों में असंतोष व्याप्त है । बैंक में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक बैंक में खाता खोल रखे हैं। दुद्धीबाजार के व्यवसाईयों का भी खाता खुला है ।बैंकों में शीतल पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण खातेदारों को बैंक से दूर निकलकर बाजार में ऊंचे दाम पर शीतल जल खरीद कर पानी पीना पड़ रहा हैं। पेयजल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी कमेटी के अध्यक्ष अमर नाथ, महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य ,लोकेश, निरंजन ,अनूप उर्फ डायमंड, श्रवण सहित कमेटी के ने भारतीय स्टेट बैंक ,बैंक ऑफ़ बडौदा,,बैंक ऑफ़ इंडिया ,इंडियन बैंक एच डी एफ सी बैंक आर्यावर्त बैंक, जिला सहकारी बैंक तथा डाकघर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जा कर पेयजल की व्यवस्था का तहकियात किया तो पता चला कि कहीं पे पेयजल की सुविधा बैंक के खातेदारों एवं अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए शीतल पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी कमेटी के व्यापारियों ने संचालित बैंकों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल शीतल पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On