अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र:करमा थाना क्षेत्र के ओबरा से बाइक से प्रयागराज बीमार दोस्त को देखने जा रहे दो युवक सोमवार की रात लगभग ढाई बजे मिर्ज़ापुर-रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर करमा बाजार में निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्जन मार्ग से नहर में गिर जाने से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक और गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कर लिए। वहीं मृतक का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया पुलिस के मुताबिक बृजेश अग्रहरी (28 वर्षीया) पुत्र सत्यनारायण अग्रहरि, निवासी ओबरा चूड़ी गली व सतीश सोनी 28 वर्षीया पुत्र बच्चा सोनी निवासी बस स्टैंड चढ़ाई ओबरा घर से सोमवार की रात दस बजे प्रयागराज में भर्ती बीमार दोस्त को देखने जा रहे थे। जब दोनों बाइक सवार करमा बाजार में पहुंचे तो मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर नहर की पुलिया को तोड़ कर नयी पुलिया बनवाई जा रही है। अगला वहीं मार्ग को बगल से डायर्वट कर दिया गया है। सड़क पर टूटी लेख पुलिया वाले स्थान पर मार्ग अवरोधक न होने के कारण दोनों बाइक सवार वाहन समेत गड्ढे में गिर गए। इससे बाइक चला रहे सतीश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बृजेश अग्रहरि गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे करमा थाने के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह ने दोनों को नहर से बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल भेज दिए। चिकित्सकों ने सतीश को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम हाउस में शव भेज दिए। वहीं गंभीर रूप से घायल बृजेश अग्रहरि को इलाज के लिए भर्ती कर लिए। सतीश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।