November 22, 2024 6:17 PM

Menu

Sonbhadra news:डूडा द्वारा अर्धनिर्मित नाली को लेकर नगर वासियों ने किया प्रदर्शन


अनिल कुमार अग्रहरि

डाला सोनभद्र।नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 9 में छोटे लाल मोदनवाल के घर से भोला यादव के घर तक पक्की नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य अर्धनिर्मित छोड़ने के कारण रहवासियों समेत राहगीरों को आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा जिसको लेकर नगर वासियों ने विरोध किया ,
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 9 में डूडा प्राधिकरण के स्वीकृति से सीसी रोड व पक्की नाली का निर्माण लगभग चार से पांच महीने पूर्व में दी गई थी जिसके उपरांत ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से मानक के बिपरित कार्य करवाते हुए रोड़ मैप व स्थाई मकानों के पानी की निकासी को ध्यान में ना रखते हुए सड़क से नाली को कहीं दो फीट कहीं एक फिट सड़क लेबल से ऊंचा कर नाली का निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए करवा दिया गया ।

वहीं दूसरी तरफ सीसी रोड़ में गठ्ठा खोदकर अर्धनिर्मित छोड़ दिया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था। लेकिन महिनों बित जाने के वावजूद भी अर्धनिर्मित सड़क का कार्य अभी भी बंद है वहीं स्थानीय लोगों के विरोध करने के वावजूद भी निमार्ण कार्यकर्ता अपनी मनमानी कर रहे हैं जहां कार्य को देखने डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी ना ही आते है ना जेई आते हैं । वहीं जहां मौसम ने करवट ली और हल्का सा वारिस हुआ की अर्धनिर्मित सड़क किचड़ में तब्दील हो जाता है जिससे की आवागमन करने वाले नगरवासी समेत स्थानीय लोग को काफी परेशानियों का सामना करने में विवश हैं जिसका सुनने वाला कोई नहीं है
अब बात करें तो इस समस्या को लेकर नगर अध्यक्षा ने ज्ञापन के माध्यम से एडीएम व परियोजना अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है लेकिन सड़क  की स्थिति वैसी ही बना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On