Sonbhadra:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी ग्राम पंचायत के बरकोनिया टोला में रविवार रात डीजे बंद कराने से नाराज घराती पक्ष के कुछ दबंगों ने बारातियों पर धारदार हथियार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिए। इससे आठ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में साथियों ने रात में ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ गांव से लोढ़ी ग्राम पंचायत के बरकोनिया टोला में रविवार को बारात आई थी। बारात आने के बाद डीजे पर बाराती पक्ष के लोग नाच गाना कर रहे थे। बारात में द्वारपूजा बीतने के बाद लड़के पक्ष से रामविचार डीजे को बंद कराने लगे। इसी बीच गांव के ही दीपक, मंगल व उसके छह साथ साथियों ने इससे नाराज होकर मारपीट करने लगे। आरोप है कि जेब में रखा 20 हजार रूपये व मोबाइल छिन लिए। मारपीट के बाद जानकारी होने पर बचाव के अगला लिए आए बाराती शिवशंकर पुत्र राजकुमार, रजीन्दर पुत्र सुमेर, लेख मनोज पुत्र रामजीत, नवरतन पुत्र शिवगोविंद, अजय पुत्र रामविच. रमाशंकर, विमलेश पुत्र अशोक पर आरोपियों ने धारदार हथियार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसके बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों पक्षों के लोग मामले को सुलझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उसके बाद भी आरोपियों बारातियों को पीटते रहे। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद साथियों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि पीड़ित रामविचार की तहरीर पर पुलिस ने दी व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा