November 22, 2024 5:33 PM

Menu

Robertsganj Lok Sabha Election Result 2024: राबर्ट्सगंज से सपा के छोटेलाल खरवार की प्रचंड जीत।

सोन प्रभात लाइव

2024: राबर्ट्सगंज का औपचारिक नाम सोनभद्र है. यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक शहर है रॉबर्ट्सगंज।  लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकी कोल अपना दल एस से आगे चल रहे है, बढ़त काफी हो चुकी है, और कहीं न कहीं सपा के खाते में यहां की सीट जाते दिख रही है। 

अंतिम आंकड़ों की बात करें तो 129234 मतों से बड़ी जीत सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार को मिल चुकी है।

दुद्धी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड 3218 वोट से जीते।

Updated On : 10:10Pm

INDIA : छोटेलाल खरवार: 465848

NDA : रिंकी कोल : 336614


सोनभद्र जिले का गठन 4 मार्च 1989 को मिर्जापुर जनपद के दक्षिणी हिस्से को अलग करके बनाया गया. सोन, कर्मनाशा, चंद्रप्रभा, रिहंद, रेणू, घग्गर इत्यादि नदियां इसके ग्रामीण इलाकों से होकर बहती हैं. इस शहर का नामकरण ब्रिटिश राज में अंग्रेजी सेना के फिल्ड मार्शल फ्रेडरिक रॉबर्ट के नाम पर हुआ था. रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें- घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा सुरक्षित, दुद्धी और चकिया शामिल हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On