सोनभद्र / सोन प्रभात /
- अंतिम राउंड के आंकड़े सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के पक्ष में, 27 साल विधायक रहे हैं इस विधानसभा के।
- पोस्टल वोट ने जीत पर मुहर लगाने में देर की, 3208 मतों से हुए विजयी।
- 3208 मतों से विजय मिला विजय सिंह गोंड को, भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड से कड़ी चुनौती, रही कांटे की टक्कर।
UP By-election Results 2024 Live: ददरौल, लखनऊ पूर्व, गैंसड़ी और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 4 रिटर्निग ऑफिसर और 26 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संपन्न कराई जाएगी। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से आरंभ हुई। दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतगणना को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज लोढ़ी में मतगणना स्थल बनाया गया। जिसमें 14-14 टेबल गणना के लिए लगाए गए हैं। मतगणना विधानसभा वार 26 राउंड के बीच संपन्न हुई। वहीं पोस्टल वोट जीत के आंकड़े को थोड़ा परिवर्तित करते नजर आई।
दुद्धी विधानसभा उप चुनाव की सीधी लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है, भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड और सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद लगाई जा रही थी । 9 वें राउंड की गिनती तक भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड 933 वोट से आगे थे, वहीं 10 वें राउंड की गिनती तक विजय सिंह गोंड 2093 वोटों से आगे चले उसके बाद उन्होंने कभी अपनी बढ़त नहीं खोई। अंतिम दो – तीन राउंड तक भाजपा प्रत्याशी ने काफी हद तक वापसी की लेकिन अंतिम राउंड के आंकड़े ने सपा को चुना और जीत दर्ज करने लायक बड़ी बढ़त विजय सिंह गोंड के पास थी और उन्हें जीत मिल चुकी थी। अंतिम आंकड़े में 3208 वोटों से विजय सिंह गोंड जीते।
आंकड़ों के रिपोर्ट्स यहां देखें।
- पोस्टल वोट के बाद पूरे आंकड़े
26 वें राउंड तक के आंकड़े
दुद्धी विधानसभा का उप चुनाव काफी रोमांचक रहा, काफी देर तक भाजपा की बढ़त तो काफी देर तक सपा की बढ़त और अंतिम राउंड में बाजी पलटते हुए सपा ने अपनी बढ़त कायम रखी और वह बढ़त पोस्टल वोटो के साथ 3018 बढ़त तक चली गई। रिपोर्ट देखें:
Highlights:
- 20 वें राउंड की गिनती के बाद 8055 मतों से पिछड़े भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड ।
- 21 वें राउंड में श्रवण गोंड की वापसी बढ़त को कम किया, 6767 मतों से रहे पीछे।
- 22 वें राउंड की गिनती तक 6740 मतों से पीछे रहे श्रवण सिंह गोंड।
- 23 वें राउंड की गिनती में 5238 मतों से आगे थे सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड।
- 24 वें राउंड में मात्र 2477 मतों से पीछे श्रवण सिंह गोंड। सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड को दे रहे कड़ी टक्कर।
- 25 वें राउंड में अंतर कम करते हुए मात्र 1634 मतों से पीछे हैं भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ।
- 26 वें राउंड की गिनती में सपा प्रत्याशी विजय सिंह को मिले ज्यादा मत 2996 मतों से आगे रहे भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड से।
- पोस्टल वोट की गिनती के बाद 3208 वोट से जीते सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड।
दुद्धी विधानसभा उप चुनाव की यहां देखें वोटों की लाइव गिनती:
पोस्टल वोट के बाद अंतिम आंकड़े :
SP : 82787
BJP : 79579
BSP : 22395
Updated On : 06:19Pm After 26th Round
SP – विजय सिंह गोंड – 82164+
BJP – श्रवण सिंह गोंड – 79168+
BSP – रवि सिंह खरवार – 22320+
यहां देखें चुनाव से पहले विजय सिंह गोंड के साथ सोन प्रभात के सवाल जवाब का कार्यक्रम
उक्त आंकड़े निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से प्रदर्शित की गई हैं।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.