March 14, 2025 7:48 AM

Menu

मरीज को 5 घण्टे तक नही मिला कोई एम्बुलेन्स, मरीज के शरीर मे मात्र 2 ग्राम ब्लड था, चिकित्सक ने किया था रेफर।

दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुुप्ता – सोनप्रभात

दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचे मरीज राजकुमारी देवी 52 वर्ष पत्नी जय प्रकाश निवासी मनबसा को दुद्धी चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। परन्तु 5 घण्टे तक एम्बुलेन्स की सहायता नही प्राप्त हुई। 5 घण्टे उपरांत म्योरपुर से एम्बुलेन्स द्वारा मरीज को जिला अस्पताल ले जाया गया।


क्या था पूरा मामला ?

– बीते 18 मई की रात लगभग 7 बजे मरीज के शरीर मे खून की अत्यधिक कमी (मात्र 2 ग्राम ब्लड मरीज के शरीर मे था) होने के कारण निजी अस्पताल से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक की उपलब्धता के वजह से भेजा गया।

रात्रि लगभग 9 बजे चिकित्सक संजीव कुमार द्वारा एन आई सी यू की उपलब्धता की कमी तथा सर्जन की कमी को दर्शाते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जबकि मरीज ब्लड बैंक के होने के वजह से 2 ब्लड डोनर साथ मे लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा था। बावजूद चिकित्सक द्वारा आवश्यक कमियों को दिखाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

बड़ी बात तो तब होती है जब रेफर के बावजूद मरीज को 5 घण्टे तक एम्बुलेन्स के लिए प्रतीक्षा करना पड़ा।जबकि दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने के कारण मरीज को 30 मिनट के भीतर एम्बुलेन्स द्वारा जिला अस्पताल के लिए भेज देना चाहिए था।

 

मरीज के परिजनों द्वारा 108 नम्बर पर फोन करने पर म्योरपुर से आये एम्बुलेन्स द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। एम्बुलेन्स में देरी के कारण मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। परन्तु जिला अस्पताल पर ब्लड की उपलब्धता के कारण मरीज की स्थिति में थोड़ा सुधार अवश्य है।

दुद्धी के मोबाइल ब्लड ग्रुप के सदस्य कुंदन कुमार, भोलू जो कि सूचना पर ब्लड डोनेट करने के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध रहे , वास्तव में ये दोनों का समय पर उपस्थित रहना मानवता को जिंदा रखता है तथा बधाई के पात्र है। सोनप्रभात ऐसे देवदूतों का आभार व्यक्त करता है।साथ ही भगवान का दर्जा प्राप्त चिकित्सक और अस्पताल के स्टाफों से गम्भीर इमरजेंसी में रेफर मरीजो से सद्व्यवहार का आकांक्षा रखता है। कामना करते हैं, कि मरीज की जान बचे और पीड़ित स्वस्थ हो।

जिले के खबरों से रहे लगतार अपडेट डाउनलोड करे सोनप्रभात। यहाँ क्लिक करे। 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On