- प्रगतिशील फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ शानदार आयोजन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र के लिए गौरव का पल के बीच दुद्धी की पावन धरती पर प्रगति फाउंडेशन द्वारा पहली बार अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदुस्तान सहित कई पड़ोसी देशों व राज्यों के 100 से ज्यादा रक्तवीरों ने हिस्सा लिये। कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान जागरूकता रैली से की गई।
दुद्धी के रामलीला मैदान से रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नेपाल भूटान,बंगाल तथा भारत के कई राज्यों के रक्तवीर अपने अपने हाथों में तखतिया लिए हुए थे।जागरूकता रैली के बाद दुद्धी नगर पंचायत बहुउद्देशीय हॉल में सम्मान समारोह का कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने किया। कार्यक्रम में नेपाल और भूटान देश के रक्तवीर अपने अपने देश के पोशाक में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा रहें थे।भूटान देश से श्रीराम शर्मा, नेपाल से जनक खड़का,रतन बहादुर विश्वकर्मा,बिहार से ललित शास्त्री, अमेठी से मोहित कुमार गुर्जर,उतराखण्ड जगजीत सिंह लोड़ी,गुजरात से वैशाली पाण्डेय,रंजीत मिश्रा पश्चिम बंगाल, मनप्रीत सिंह लुधियाना, दलजीत सिंह नैनीताल , ऐनी अरुणाचल प्रदेश, प्रेमजीत मणिपुर, अंत मिश्रा कानपुर, बृजेश सिंह उन्नाव, नीरज यादव भगत सिंह सेवा ट्रस्ट आजमगढ़, वर्षा स्मिता झा दरभंगा, राधारानी रांची, शिवानी धनबाद,करुणा मिश्रा दिल्ली,निशा मिश्रा प्रयागराज, वेदनाथ दरभंगा, आसूफ दरभंगा, शिवम भगत आसनसोल, रवि सिंह धनबाद विवेक केशरी चतरा झारखण्ड, प्रिंस सिंह( गया बिहार), देवेंद्र परिहार कर्नाटक,एजाज श्रीनगर, चेतन पटेल उत्तराखंड घनश्याम मिश्र उत्तराखंड,महेंद्र जोशी अहमदाबाद गुजरात से जिन्होंने 195 बार रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित किया हैं। इसके अलावा कई 50 से अधिक विभिन्न राज्यों से पधारे रक्तवीरों को रक्तक्रांति अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कई रक्तवीरों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा मेडल देकर सम्मानित किया। सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार उस समय भावुक हो गए ज़ब उन्हें एक दिव्यांग रक्तवीर को सम्मानित करने के लिए मंच से घोषणा की गई। जैसे ही बिहार की धरती से दिव्यांग रक्तवीर मेघनाथ आगे बढ़े तो मंच से नीचे आकर सीएमओ ने उसे माल्यार्पण कर मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही नारी शक्ति के रूप में सबसे अधिक ब्लड डोनेट करने वाली वैशाली पांडे जिन्होंने 88 बार रक्तदान किया है l श्री पांडेय ने कहा कि महिलाओं को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से कई फायदे महिलाओं को होते हैं जिसमें चेहरे पर चमक बालों का झरना, और डिलीवरी के दौरान नॉर्मल डिलेबरी होता है l यदि महिलाएं समय-समय पर रक्तदान करती रहे l उन्हें भी सीएमओ ने मोमेंटो और मेडल दे सम्मानित किया l रक्तक्रांति अवार्ड कार्यक्रम के दौरान कई विदेशी नागरिकों सहित दर्जनों लोगों ने इस मौके पर रक्तदान किया।
इस दौरान प्रगति फाउंडेशन के विकास अग्रहरि, डॉक्टर शाह आलम,नीरज कुमार, असफॉक, राजा, अनुराग सहित बबलू सिंह, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,अविनाश गुप्ता भोला अग्रहरि शिक्षक, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, देवेश मोहन,इब्राहिम खान, राकेश गुप्ता,रमेश यादव भीम जायसवाल,रवि सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.