October 18, 2024 1:59 PM

Menu

कचनरवा मुख्यमार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग।

  • अस्पताल के पास मीट मछली की दुकानों से संक्रमण को खतरा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी /  सोन प्रभात    

 सोनभद्र –  ओबरा तहसील के नवसृजित विकास खण्ड कोन ग्राम पंचायत कचनरवा में मुख्य मार्ग कोन  विंढममगंज, बागेसोती मार्ग ,अस्पताल रोड से सटे मार्ग के किनारे जगह-जगह गढ्ढा युक्त सड़क हो जाने के कारण थोड़ी सी बरसात में  रोड तालाब के रूप में परिवर्तित हो जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे मुर्गा मछली के दुकानदारों द्वारा  अतिक्रमण करके  खुलेयाम मांस मछली की खुली दुकान लगायी जाती है जिससे बरसात में भयंकर संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है जबकि अस्पताल नजदीक है ।

जिसे लेकर पिछले सप्ताह कई समाचार पत्रों व डिजिटल पोर्टल आदि में प्रमुखता से  खबर प्रकाशित की गयी थी किंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की अब तक कार्यवाही नहीं होना स्थानीय लोगों के लिए गंदगी से संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है । माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश को दरकिनार करते हुए स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करके खुलेआम मांस मछली की बिक्री की जाती है व दुर्गंध से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे मुर्गा मछली की दुकानों से उठने वाली दुर्गंध से  होने वाली संक्रामक  बीमारियों का फैलने का  हमेशा डर बना रहता है वहीं दूसरी तरफ  लोगों को सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है इस रास्ते अन्य पंचायत के सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहता है सबसे बड़ा सवाल उठता है कि खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्णी  की नींद से नहीं उठा |इसी  क्रम में बताते चले कि ग्राम पंचायत कचनरवा में  नशेड़ियों  अड्डा बन गया है  जहाँ  आजकल के युवा  पीढी नशे के गिरफ्त  में आने से उनका भविष्य खराब होता जा रहा है | ग्रामीणों की मानें तो देशी शराब के साथ गांजा का कारोबार विकराल रूप धारण करते जा रहा है | जिसे लेकर के प्रमुखता से  स्थानीय  समाचार पत्रों व डिजिटल  पोर्टल पर खबर प्रकाशित की गयी थी फिर भी संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्णी की निन्द्रा से  सो रहा है  जहाँ स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है| ग्रामीणों ने माननीय जिलाधिकारी महोदय व स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल अतिक्रमण हटाने के साथ- साथ नशेड़ियों के ऊपर रोक लगाने की मांग किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On