December 21, 2024 9:52 PM

Menu

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन डायल कर पति के हत्या की जांच की मांग पत्नी ने की, पति का जंगल में मिला था शव।

  • – , पलाश के पेड़ से लटकता म्योरपुर थाने के जंगल में मिला था पति का लाश।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र तहसील के म्योरपुर थाना अंतर्गत हीरमन देवी पत्नी स्वर्गीय रूपलाल निवासी ग्राम सूपाचूआ थाना म्योरपुर तहसील दुद्धी जनपद सोनभद्र ने घटना गत दिनांक 9 जून 2024 प्रातः 6:00 बजे पलाश के पेड़ से सर्ट के सहारे जंगल में लटकते मिले लाश को हत्या का पत्नी ने स्थानीय ग्रामप्रधान व अन्य पर आरोप लगाते हुए दिनांक 25 जून 2024 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 1076 डायलकर व पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र व प्रतिलिपि मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश, पुलिस उप महानिदेशक (कानून व्यवस्था) लखनऊ, उत्तर प्रदेश , पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर , अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग इंदिरा भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश , अध्यक्ष राज्य महिला आयोग इंदिरा भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश , अध्यक्ष राज्य पिछड़ा आयोग इंदिरा भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश एवम जिलाधिकारी सोनभद्र उत्तर प्रदेश को जरिए पंजीकृत डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजकर हत्या कृत करने वालों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग मृतक की पत्नी हीरमन देवी ने किया है ।

मृतक की फाइल फोटो

भेजे गए प्रार्थना पत्र में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय ग्राम प्रधान के यहां मृतक पति स्वर्गीय रूपलाल जो क्षेत्र पंचायत सदस्य भी थे, स्थानीय ग्राम प्रधान का ट्रैक्टर, पिकप वाहन चलाने का काम करते थे जिसका बकाया मजदूरी मृतक द्वारा बार-बार मांगा जा रहा था । घटना दिनांक 6 जून 2024 के दिन एक महिला को मृतक के बिना मर्जी के जबरन जंगल के रास्ते प्रधान द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकिशुन पुत्र रनमत की मोटरसाइकिल संख्या यूपी 64 जेड 6341 सुपर स्प्लेंडर से सागोबांध भेजे जाने उपरान्त हिसाब किताब चुकता करने की बात ग्राम प्रधान मृतक के घर जाकर सागोबांध भेजा। मृतक की पत्नी हीरमन देवी ने प्रार्थना पत्र में कहां है कि उक्त महिला के बीच में प्रधान के अच्छे संबंध नहीं थे । जिसे मृतक को जानकारी हों गई थी और मृतक भी प्रधान के व्यवहार से शसंकित था , क्योंकि जंगली रास्ता सुनसान पड़ता है मृतक पति के 6 जून को वापस नहीं आने पर ग्राम प्रधान से फोन कर पति के बारे में जानकारी हासिल की तो स्थानीय प्रधान द्वारा पति के घर जल्द पहुंचने की बात कहा गया। जिसकी 9 जून 2024 को लाश मनबसा की जंगल मे पलाश के पेड़ से शर्ट के सहारे लटकता मिला था । घटना के दिन ही मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर थाना म्योरपुर में दिया गया है। जिसकी स्थनीय प्रधान के प्रभाव में कोई सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री महोदय आदि को भेजे पत्र में अभियुक्त गणों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्रवाई करने एवं न्याय दिलाने की मांग मृतक की पत्नी ने किया है ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On