- खतौनी के जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर दिया मुख्यमंत्री नामित पत्र।
सोनभद्र /सोनप्रभात/ रिपोर्ट : वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के एक मामले में पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री नामित पत्र जिलाधिकारी को देखकर लगाई न्याय की गुहार। पूरे मामले की बात की बात करें तो पीड़ित छटकी व चिक्यू निवासी गोटीबांध, परगना- विजयगढ़, थाना रायपुर, निवासी है। वही
ग्राम डुमरिया, परगना जियगढ़ के आराजी नं०-३मी रकबा 0.316080 पर स०० दर्ज कागजात माल काश्तकार है और मौके पर काबिज दाखिल है। प्रार्थीगण जाति के मुसहर अनु०जाति के खेतीहर मजदूर व्यक्ति है।
पढ़ा लिखा न होने के कारण उक्त अराजी को जबरदस्ती रामसूरत पुत्र रामधनी यादव व संदीप जायसवाल पुत्र रामदिहल, रामचन्दर, लक्षमन पुत्रगण धारी देवनरायन पुत्र बुबुक गुप्ता समस्त निवासी गोटी बाध थाना रायपुर सोनभद्र द्वारा कब्जा करने हेतु चढ़ आये तो प्रार्थीगणों ने खतौनी खाता दिखाकर कहा कि यह अराजी नम्बर मेरा है तथा मौके पर हम लोग काबिज है तुम लोग क्यो जबरदस्ती कब्जा कर रहे हो तो उपरोक्त विपक्षीगण एक साथ जाति सूचक (मुसहर) शब्दों का प्रयोग करते हुए नही-मही गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो गये प्रार्थीगण के शोर गुल सुनकर गांव के बहुत से लोग आ गये तब मौके से उक्त विपक्षी भाग गये।
इस बात की शिकायत थाना इलाका में दिया मगर कोई सुनवाई आज तक नहीं हो सकी, जिससे विपक्षीगणों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। कभी भी विपक्षीगणो द्वारा अप्रिय घटना कारित की जा सकती है ऐसी दशा में प्रार्थीगणी के खातां खतौनी व जोत कोड की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले उपरोक्त विपक्षीगणो को रोका जाये। व जाति सूचक शब्दो से गाली देने व मारपीट करने के प्रति उचित कानूनी विपक्षीगणों के खिलाफ करने की कृपा किया जाना आवश्यक व न्याय संगत है।
वही पीड़ित ने बताया कि प्रार्थीगणों के खाता खतौनी व जोत कोड़ की भूमि पर अवैध तरीके से विपक्षीगण द्वारा कब्जा करने वालों को रोका जाए व उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.