February 6, 2025 6:20 AM

Menu

मनीष हत्याकांड में आरोपी के घर हंगामा करने वालों में तीन को भेजा जेल

खलियारी- सोनभद्र 

वेदव्यास सिंह मौर्य – सोनप्रभात

रायपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव में चार दिन पूर्व हुए मनीष बिश्वकर्मा हत्याकांड के आरोपी गोरखनाथ उर्फ गोलू मिश्रा के घर पर हंगामा करने के मामले में तीन लोगों को जेल भेजा गया है।बतादें कि रविवार को रायपुर पुलिस द्वारा राम निरंजन अनिल व गोरखनाथ उर्फ गोलू को पूछताछ के लिए उठाया गया था।सोमवार को सायंकाल रामनिरंजन,अनिल को छोड़ दिया गया।रामनिरंजन गांव में जाकर गाली गलौज देने लगे जिससे आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मंगलवार की सुबह दो तीन सौ लोगों ने रामनिरंजन के घर पर धावा बोल कर मारपीट व तोड़ फोड़ किए थे।रामनिरंजन व उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई थी।

अनिल मिश्रा के तहरीर पर मु.न 19/2020 धारा.147.149.323.504.506.427.452.307 आईपीसी के तहत मुकदमा नौ नामजद दर्जनों अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था।

उसी क्रम में रंजय कुमार, धनंजय कुमार पुत्र पप्पू प्रजापति व किशोरी पुत्र रामजतन को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On