December 21, 2024 6:11 PM

Menu

मूल संघ के शिष्टमण्डल द्वारा नवागत डीआईओएस का हुआ सम्मान।

म्योरपुर/ सोनभद्र : रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा / 

राजकीय शिक्षक संघ उ.प्र. मूल संघ के शिष्टमण्डल द्वारा वाराणसी के पूर्व सह जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह द्वारा जनपद- सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त स्वागत एवं सम्मान किया गया।

संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक के नेतृत्व में शिष्टमण्डल में राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी के प्रधानाचार्य अनिल राम, विन्ध्याचल मण्डल की मण्डलीय संयुक्त मन्त्री डॉ. आरती सिंह , जिलाध्यक्ष डॉ. राजन चतुर्वेदी, जिला महामन्त्री अमर सिंह, राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी सोनभद्र के शाखाध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव , संघनिष्ठ शिक्षक मन्दीप कुमार, राजा शारदा महेश इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज के प्रवक्ता अनिल पासवान,कनिष्ठ सहायक चन्द्रसेनजीत प्रजापति की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि सरल-सहज , मृदुल एवं गम्भीर स्वभाव के धनी जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने एक टीम के रूप में मिलकर जनपद- सोनभद्र के माध्यमिक शिक्षा के स्तर के उन्नयन हेतु कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्थानान्तरण आदेश प्राप्त कर चुके शिक्षकों को जनपद से शीघ्र कार्यमुक्त करने का अनुरोध संगठन की ओर से किया गया। डीआईओएस ने बताया कि इस पर कार्य चल रहा है। विभिन्न सूचियाॅं तैयार हो रही हैं। आगामी सप्ताह से इसका परिणाम दिखने लगेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On