December 30, 2024 10:48 PM

Menu

घसिया बस्ती के पास दम्पति से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।

सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह/ सोन प्रभात

चुर्क सोनभद्र आज रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस तथा चुर्क चौकी पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। तीन दिन पूर्व घसिया बस्ती के पास हुए दम्पति से हुए लुटकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट का सामान बरामद किया है।गत 9 जुलाई को महेश कुमार पुत्र अमृत लाल निवासी महोखर थाना रॉबर्ट्सगंज ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना दी थी कि 8 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से पुलिस लाइन से सर्किट हाउस के तरफ जा रहे थे कि बीच रास्ते में लघुू शंका के लिए रुके तभी 4 से 5 अज्ञात लोगों ने उन दोनों को घेर कर तमंचा दिखाते हुए जान से मारकर जंगल में फेक देने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी के सोने
का चैन, मंगल सुत्र कान का झाल मोबाइल व 2000 रुपये छीन लिया गया।

उत्त घटना की प्राप्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 308 (5) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी आज सुबह मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के सोन पम्प कैनाल के पास बने वर्कशाप चुर्क से लूट की घटना कारित करने वाले चार लुटेरों ओमप्रकाश पुत्र स्व0 चरकू उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र,लाल पुत्र नरेश उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र,मदन पुत्र सोमारु उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र,श्रीराम पुत्र नरायन उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी घसिया बस्ती रौप, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सोने की चैन एक मंगल सुत्र एक सोने की लाकेट दो मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस के साथ व 830 रुपये नगद बरामद किेया गया है।

 

उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग की धारा 309(4), 317(2), 317(4) भारतीय न्याय संहिता व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुछताछ करने पर बताया कि हम लोग एक साथ संगठित होकर पैसा कमाने के उद्देश्य से आस-पास के क्षेत्रों में सन्नटा जगहों पर तमंचा दिखाकर व डरा धमकाकर दम्पत्ति, आने वाले परिवार वालों को तथा इधर-उधर धूमने वाले लडके-लड़कियों के सामानों व पैसों को लूट लेते है तथा आपस मे पैसों व सामानों का बटवारा कर लेते है जिससे हम लोगों अपने खर्च व शौक को पूरा करते है ।

  • अभियुक्त ओमप्रकाश का अपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0-5/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0-299/2021 धारा 307, 399, 402 भादवि, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0-303/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

*अभियुक्त लल्ला का अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-125/2021 धारा 323, 452 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र राय, थाना रॉबर्ट्सगंज,उ0नि0 कमलनयन दूबे, चौकी प्रभारी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0 संजय कुमार, का0 अमन यादव, का0 अरुण कुमार यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On