November 22, 2024 4:01 PM

Menu

मुख्य वन संरक्षक ने वनविभाग के अधिकारियों को सागौन की अवैध कटाई को लेकर लगाई कड़ी फटकार।

म्योरपुर -सोनभद्र/सोनप्रभात।-

श्यामचरण / आशीष गुप्ता

  • म्योरपुर रेंज के काचन जंगल मे वन माफियाओ द्वारा पेडों की कटान को लेकर मुख्य वन संरक्षक लखनऊ के निर्देश पर की जा रही कटान किये गए पेड़ो के खूंटो की नाप जोख ।
  • दूसरे दिन भी मुख्य वन संरक्षक लखनऊ सहित पांच टीम काचन जंगल मे कटान के खूंटों की नापी कर रही है।
  • निरीक्षण में सागौन के एक दर्जन से ज्यादा मोटे मोटे खूंटे पाए गए।
  • कटान बहुत व्यापक पैमाने पर हुआ है। लेकिन जो भी दोषी होगा वह बख़्शा नहीं जाएगा-पंकज मिश्रा

म्योरपुर। लॉक डाउन में जहां हर कोई इस वैश्विक महामारी से बचने का उपाय ढूंढ रहा है वहीं म्योरपुर वन रेंज के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर वन माफिया जंगल साफ करने में ही जुटे हुए हैं । म्योरपुर वन रेंज के काचन का जंगल बेशकीमती लकड़ियों के लिए जाना जाता है मगर वन माफियाओं की ऐसी गिद्ध निगाह पड़ी कि जंगल से बेशकीमती लकड़ी गायब हो गया, अब सिर्फ ठूंठ मात्र बचा है।
यह क्षेत्र वन संपदा एवं खनिज संपदा तथा बालू गिट्टी आदि से समृद्ध क्षेत्र है और इसके लगातार दोहन की खबरें भी सोनप्रभात न्यूज के माध्यम से जवाबदेह और उच्चाधिकारियों के कानों तक पहुंचती रही हैं।


राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा के चांद प्रकाश जैन की शिकायत पर बुधवार को रेनुकूट वन प्रभाग के म्योरपुर रेंज अंतर्गत काचन के खटाबरन जंगल में बेशकीमती पेड़ो की अवैध कटान की जांच करने पहुंचे। मुख्य वन संरक्षक लखनऊ पंकज मिश्रा को भी यकीन नहीं था कि वहां ऐसा भी नजारा देखने को मिल सकता है । जैसे-जैसे मुख्य वन संरक्षक जंगल के अंदर घुसते गए अपने ही विभाग की पोल खुलती चली गयी। निरीक्षण में सागौन के विशालकाय पेड़ के लगभग एक दर्जन से ज्यादा खूंटे मिले जो हाल ही के दिनों में काटे गए नजर आ रहे थे । जिसपर पंकज मिश्रा ने वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्लामुद्दीन सहित वन कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई । श्री मिश्रा ने इतने व्यापक पैमाने में हुए कटान को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पांच टीम गठित कर जांच कराये जाने का निर्देश भी दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम में दूसरे रेंज के अधिकारी होंगे, जो जांच करेंगे।

आपको बतादें कि वन रेंज म्योरपुर का यह कोई नया मामला नहीं है, इसके पहले भी जांच होती रही है मगर वे सब ठंडे बस्ते में चली गयी । इस बार क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है, कि जांच के बाद बड़ी कार्यवाही होगी ।
निरीक्षण के बाद मिश्रा ने कहा कि कटान बहुत व्यापक पैमाने पर हुआ है। लेकिन जो भी दोषी होगा वह बख़्शा नहीं जाएगा ।
बहरहाल जांच के बाद रेनुकूट वन प्रभाग में हड़कम्प मचा हुआ है । अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से यह खेल खेला गया जांच में उसका मास्टरमाइंड कौन निकलता है ।

निरीक्षण के दौरान चीफ कंजरवेटर इलाहाबाद राजीव कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार (वन्य जीव बोर्ड सदस्य), चांद प्रकाश जैन (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा),शशिभूषण मल्ल,मनीष शर्मा,शम्भू खरवार, वन प्रभागीय अधिकारी एमपी सिंह,वन प्रभागीय अधिकारी राबर्ट्सगंज,एसडीओ कुंज बिहारी मिश्रा, एस डी ओ वाराणसी सहित वन कर्मी मौजूद रहे।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On