October 18, 2024 2:17 PM

Menu

उत्तर प्रदेश नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री से चेयरमैन दुद्धी संग प्रतिनिधिमंडल मिला।

  •  नगर के सर्वांगीण विकास के लिए अतिरिक्त धन आहरण हेतू सौपा ज्ञापन।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र दुद्धी के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य के मद्देनजर नगर पंचायत दुद्धी के चेयरमैन कमलेश मोहन ने मंगलवार को सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत के विस्तारीकरण कर समस्याओं से मुक्त करने के लिए बजट की मांग की। जिससे नगर पंचायत दुद्धी की समस्याओं का दूर किया जा सके।

अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र में बिजली की समस्या बीते दशकों से बनी हुई है। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दुद्धी से पिपरी तक के लिए 1 लाख 32 हजार केवीए की सप्लाई जब तक नही की जाएगी तब तक समस्या बनी रहेगी।
वहीँ नगर पंचायत दुद्धी में बजट के अभाव में विकास कार्य तेजी से नही हो रही है। नगर के विकास के लिए विस्तारीकरण करना बहुत ही जरूरी है। बिजली, सड़क, नाली, गली एवं सुंदरीकरण के लिए बजट की विशेष आवश्यकता है। नगर में नालियों की पानी निकासी की व्यवस्था न होने से हर साल बारिश के मौसम में नागरिकों को जल जमाव की समस्याओं से जूझना पड़ता हैं। तालाबों का कार्य, नगर की सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के साथ ही गर्मी के मौसम में होने वाली पेयजल समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की। कहा कि इन कार्यों के लिए अगर धन मुहैया करा दिया जाए तो नगर पंचायत दुद्धी का विकास हो सकता है। इस अवसर पर विपिन बिहारी, जिला मंत्री दिलीप पांडेय, देवेश मोहन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On