November 22, 2024 3:44 PM

Menu

लॉक डाउन 4 में खुलेगी सैलून व पार्लर की दुकानें।

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’
विन्ध्यनगर- सिंगरौली- सोनप्रभात( सोनभद्र आस-पास)

सोन प्रभात न्यूज सच ही नही दिखाता अपितु समस्याओं के निवारण में भी अग्रणी रहता है। विदित हो कुछ दिन पूर्व ही लॉकडाउन के कारण बैंगलूर में फंसे एक युवक को घर लाने हेतु ककरी (कोयलरी) कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका माँ द्वारा सोनप्रभात न्यूज से सहयोग की अपील की गयी थी ,जिसे गंभीरता से लेते हुए खबर को प्रसारित करते हुए तथा शासन व प्रशासन से सम्पर्क कर वापसी हेतु सार्थक प्रयास किया गया और सफलता पायी।

अनेक जनहित एवम् पीड़ित वर्ग के मुद्दों को गम्भीरता से सोनप्रभात ने प्रमुखता से प्रकाशित किया चाहे वह बढ़ी हुई विद्यालयों में फीस समस्या हो या सेन समाज द्वारा सैलून खोलने की माँग। इससे पूर्व दुद्धी ब्लड बैंक अतिशीघ्र संचालित करने की मांग, बालू साइड कोर्गी की तरफ़ विधायक का ध्यान ले जाना तथा उनकी प्रतिक्रिया पर कार्यवाही का होना आदि विभिन्न मुद्दों से सोनप्रभात, अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही की अपील कर जन सेवा में लगातार भूमिका अदा कर रहा है।

केश कलाकारों / सेन समाज के उदर पालन की समस्या पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा त्वरित इस समस्या का निवारण कर जन हित मे आदेश दिए गए।

 

सेन समाज व केश कलाकारों द्वारा दुकानें खोलने की अनुमति मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गयी। सेन समाज संस्था के जिला अध्यक्ष रामानुग्रह वर्मा एवम् महा सचिव राजेन्द्र कुमार वर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए मध्य प्रदेश शासन , जिला प्रशासन , माननीय जन प्रतिनिधियो गण का भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके इस समाज को संकट से उभारने के लिए आभार प्रगट किया है तथा सभी समाचार पत्रो द्वारा इस समस्या को संजीदगी से उठाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।

सेन समाज जिलाध्यक्ष- रामनुग्रह वर्मा ( Singrauli MP)

 

विदित हो शासन के आदेश अनुसार मंगलवार व शुक्रवार को दुकाने नही खुलेगी तथा विशेष शर्तों व सुरक्षा उपायों साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकाने खोलने का आदेश दिया गया है।

जिला महामंत्री सेन समाज

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On