December 21, 2024 9:42 PM

Menu

15 हजार आय वाले पात्रों को 60 वर्ष के बाद मिलेगा 3000 मासिक पेंशन।

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अंशदायी पेंशन योजना के तहतं नामांकन हेतु 18 से 40 आयु के असंगठित क्षेत्र के कामगार होंगे पात्र

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र। उप श्रमायुक्त, उ०प्र०. मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी सोनभद्र ए०के० सिंह ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें नामांकन हेतु 18 से 40 आयु के असंगठित क्षेत्र के कामगार जैसे कि गृह आधारित कर्मकार, गली में फेरी लगाने वाले, मध्याहन भोजन कर्मकार, सिर पर बोझ उठाने वाले, ईंट भट्ठा कर्मकार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कर्मकार, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, कृषि कर्मकार, सन्निर्माण कर्मकार, बीड़ी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार, दृश्य श्रव्य कर्मकार के रूप में व ऐसे ही अन्य व्यवसायों में कार्य कर रहे कर्मकार जो ई०पी०एफ० व ई0एस०आई० से आवर्त न हो व आयकर दाता न हांे, जिनकी मसिक आय 15 हजार से अधिक न, हो पात्र हैं। पंजीकृत लाभार्थियों के 60 वर्ष आयु पूर्ण करने पर 3000 की सुनिश्चित न्यूनतम मासिक पेंशन का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु लाभार्थी का मोबाइल नम्बर, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक आवश्यक है। इस योजना की आधिकारिक क्वेसाइट ूूूण्उंदकींदण्पद है। योजना हेतु पंजीकरण जनसेवा केन्द्रों व सेल्फ इनरोलमेन्ट (लाभार्थी द्वारा स्वयं) किया जा सकता है। पात्र असंगठित कामगार बंधुओं से अपील है कि प्रधानमत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण कराकर पेंशन का लाभ उठायें। इस सम्बन्ध में जानकारी हेतु कार्यालय उप श्रमायुक्त, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी-सोनभद्र में सम्पर्क किया जा सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On