December 23, 2024 7:51 AM

Menu

अगस्त क्रांति पर युवा संवाद, शिक्षा-स्वास्थ्य का सवाल हल करे केंद्र सरकार।

  • सुपर रिच की संपत्ति पर टैक्स लगा रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य का सवाल हल करे केंद्र सरकार ।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/सोनभद्र)।

अगस्त क्रांति के मौके पर रासपहरी पंचायत भवन में आयोजित युवा संवाद में  प्रस्ताव पारित कर सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स, शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी, देश में खाली एक करोड़ पदों पर तत्काल भर्ती और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जिंदगी सुनिश्चित करने के संवैधानिक दायित्व जैसे सवालों को हल करने की मांग केंद्र सरकार से की गई। युवा मंच एवं अन्य सहयोगी संगठनों की ओर से देशव्यापी स्तर पर संचालित रोजगार अधिकार अभियान के तहत आयोजित युवा संवाद में वक्ताओं ने कहा कि बेरोज़गारी की समस्या हल करना संभव है बशर्ते आर्थिक नीतियों में बदलाव किया जाए। बताया कि सोनभद्र में रोजगार अधिकार अभियान के तहत बड़े पैमाने पर जनसंपर्क व संवाद किया गया है। युवा संवाद में शामिल छात्राओं ने जनपद में न्यूनतम दो आवासीय महिला महाविद्यालय खोले जाने का मुद्दा उठाया। जनपद में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के घोर अभाव को इस आदिवासी बहुल क्षेत्र की सरकारी उपेक्षा परिणाम बताया। कहा कि देश में गहराते रोजगार संकट के सर्वाधिक शिकार सोनभद्र जैसे पिछड़े क्षेत्रों के नागरिक हैं।


 कार्यक्रम को युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड , जिला अध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, गुंजा गोड़ आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस मौके पर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका व मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा संवाद में राजकुमारी गोड़,  रवीना गोड़ सावित्री गोड़ समरजीत गोड़ , ललित गोड़ , सरस्वती, जुगनू सिंह, आरती गोड़ समेत बड़ी संख्या में छात्र व छात्राओं की मौजूदगी रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On