November 22, 2024 6:12 PM

Menu

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुराचार की घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर दुद्धी सड़कों पर उतरा स्वास्थ्य विभाग। 

  • प्रसाद कुवर हस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने हत्यारों को फांसी  देने एवं चिकित्सकों के सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।

दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात                                      

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बंगाल में गत दिनों डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ सामूहिक जघन्यतम दुष्कर्म की घटना व मृत्यु से उद्वेलित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व दुद्धी तहसील परिक्षेत्र के अस्पताल संचालक सभी स्टॉफ , आयुर्वेद , होम्योपैथ चिकित्सक सहित विभिन्न मेडिकल संचालक , कर्मचारी संग प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुद्धी के प्रबंधक वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर लवकुश प्रजापति के नेतृत्व में चिकित्सकों का सड़क पर मार्च / प्रदर्शन के बीच ” वी फार जेस्टिस्ट ” मृतक डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषी हत्यारों को फांसी दो , पीड़िता परिवार को इंसाफ दो इंसाफ दो के जमकर नारों से गूंज उठा नगर दुद्धी ।

नगर में प्रदर्शन के उपरांत जुलूस तहसील परिसर पहुंचा और डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार का जघन्यतम अपराध बंगाल में डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ हुआ है उससे मानव जगत शर्मसार हुआ है । चिकित्सकों के प्रति सुरक्षा को लेकर चिन्तित है जनमानस। बंगाल की जघन्यतम घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल सवाल खड़ा किया। दोषियों को शीघ्र त्वरित जांच उपरांत फांसी की सजा , कठोर कानूनी कार्रवाई करने एवं पीड़िता के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने उद्बोधन में कहा कि यह घटना मन को झकझोर देने वाला है , बंगाल में कानून का राज पूर्ण रूप से खत्म हो चुका है ।

खुलेआम सामूहिक दुष्कर्म के जघन्यतम घटना हो जाती है और आंदोलन कर रहे मेडिकल कालेज के चिकित्सकों पर गिरोह बनाकर हजारों लोग हमला कर रहें इस घटना से देश प्रदेश ही नहीं पूरा विश्व आक्रोश में है । दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की बात की साथ ही सैकड़ो लोगों के एकजुटता की भूरी भूरी प्रशंसा की । तत्पश्चात सामूहिक रूप से मृतक डॉक्टर मोमिता देवनाथ के प्रतिमा के पास सैकड़ो लोगों ने पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया ।

इस मौके पर डाo अयोध्या प्रसाद, डॉ पीके विश्वास , डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति जयवर्धन प्रजापति , डॉo सुशील , डॉo एमपी पटेल , डाo के के चौरसिया , डाo संजय कुमार, डॉo विनय कुमार , डॉo नितीश कुमार शुक्ला , डॉक्टर, गौरव , डॉक्टर राजबहादुर डाo ए के मौर्या , डोक्टर दिलीप कुमार, बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर से प्रतिनिधि चित्रांगन दुबे , देवनाथ भाई , शिवसरन भाई सहित पैरामेडिकल स्टाफ हेमन्त कुमार अग्रहरी, मनोज कुमार आदि कर्मचारी मौके पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे । सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी व कस्बा दुद्धी प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On