March 14, 2025 1:02 AM

Menu

प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था में बार्डर पर लगे उप जिलाअधिकारी कर्मचारियों से करा रहे मालिश।

बभनी/ सोनभद्र-  सोनप्रभात।-

उमेश कुमार की रिपोर्ट

बभनी। थानांतर्गत आसनडीह बार्डर पर तैनात उप जिलाअधिकारी कर्मचारियों से ही मालिश कराते देखे गए, यही नहीं इनकी तैनाती से बार्डर के पास स्थानीय दुकानदारों में भी आक्रोश है। छत्तीसगढ़  से सटे आसनडीह बार्डर पर प्रवासियों की सेवा के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। लेकिन इन अधिकारियों की तानाशाही ऐसी है कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इनके द्वारा खुलेआम रोड के किनारे चारपाई लगवाकर कार्यरत एक सर्वे के अधिकारी से हाथ मालिश कराते नजर आए।

लेकिन अचानक जब अखिल भारतीय वनवासी परिषद के प्रांतीय सह संगठन मंत्री आनन्द जी अपने दल बल के साथ आसनडीह बार्डर पर जायजा लेने पहुंचे तो वहां बॉर्डर पर तैनात उप जिला अधिकारी जैनेंद्र सिंह अपने सर्वे कर्मचारी शमशेर खान से मालिश कराते नजर आए। इतना ही नहीं तैनात उप जिलाधिकारी से सभी दुकानदार भी भयभीत हैं, और गाली देना इनके लिए आम बात हो गया है। जब उनसे यह पूछा गया कि यह क्या हो रहा है तो उप जिला अधिकारी ने बताया कि हाथ में दर्द हो रहा था।


तभी वहां का एक स्थानीय दुकानदार रोता हुआ आया और बोला कि मेरे यहां से यह सामान ले गए और जब मैं पैसा मांगने गया तो इन्होंने डांट कर भगा दिया जिस बात को लेकर के वहां के स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा गया लेकिन सरकार के जवाबदेह अधिकारी आराम फरमाने में ही मस्त हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On