October 22, 2024 9:01 PM

Menu

दशहरा मेला रामलीला मंचन दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

  • अराजकता फैलाने वालो की जगह होंगी जेल मे प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/सोनभद्र)

म्योरपुर स्थानीय थाना परिसर मे बुधवार को प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह की अध्यक्षता मे रामलीला मंचन,दुर्गा पूजा एव दशहरा मेला को लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान एव श्री रामलीला, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष के साथ बैठक सम्पन्न हुआ बैठक मे थाना क्षेत्र के गाँव मे होने वाले श्रीराम लीला मंचन एव दुर्गा पूजा पंडालो के बारे मे जानकारी लिए गया विभिन्न गाँव से आये राम लीला मंचन एव दुर्गा पूजा के अध्यक्ष ने बताया की हमारे गाँव मे पहले से ही निर्वाध रूप से यह आयोजन होता आ रहा है गाँव के लोग इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है ।

सभी की बातो को सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा की कही भी आयोजना नया नहीं होने दिया जायेगा जहाँ जहाँ होता है वही पर आयोजन किया जायेगा उन्होंने कहा की जगह भी नहीं बदला जायेगा आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्यक्रम मे वॉलिंटियर बन्धुओ को सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दे साथ ही कहा की कोई भी वॉलिंटियर कार्यक्रम के दौरान शराब का सेवन नहीं करेगा इस पर आयोजन समिति अपनी पैनी नजर रखेगी कहा की श्रीरामलीला मंचन एव श्री दुर्गा पूजन एव प्रतिमा के विसर्जन दौरान अगर कोई ब्यक्ति आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसकी जगह जेल में होगी अगर कोई व्यक्ति कार्यक्रम के दौरान अभद्रता करता पाया जाता है तो आयोजन समिति तुरंत पुलिस को सूचना करें उक्त व्यक्ति को पुलिस तुरंत पकड़ कर कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी कहा की पुलिस की गस्त थाना क्षेत्र मे लगता रहेगा पुलिस की हर गाँव मे होने वाले आयोजन पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान बच्चा लाल प्रजापति,राम नरायण, राजनरायण, सुरेंद्र चन्दवंशी ,भोला प्रसाद ,सुबष यादव,शिवदास, भागीरथी,नागेश्वर प्रसाद, राजू गुप्ता, अनोज कुमार,शरद गोड़, श्रवण कुमार,शिव चंद, कमलेश, गौतम,राम अजोर,नन्द लाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On