gtag('config', 'UA-178504858-1'); स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं - सोनम सिंह - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं – सोनम सिंह

  • हमारे स्वभाव,संस्कार और कार्य शैली में समाहित हो स्वच्छता..अनामिका ज्ञानेंद्र सिंह

सिंगरौली / सोन प्रभात/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी/


सिंगरौली जिले के सिमरिया गांव में आयोजित  ” स्वच्छता ही सेवा है” तथा वृद्ध जन सम्मान समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा  की उपस्थिति में वक्ताओं ने स्वच्छता विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर स्पंदन फाउंडेशन की अध्यक्षा श्री मती अनामिका ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा स्वच्छता जिस प्रकार हमारे घर के लिए जरूरी है उसी तरह यह गांव, शहर और देश के लिए  भी जरूरी है, गांधी जी सदैव स्वच्छता को सर्वोपरि रखा और इसे सेवा का नाम दिया, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ने एक स्वस्थ्य राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वच्छता सबसे आवश्यक कार्य है, हमे इसे अपने आचरण और संस्कार में  ढालना जरूरी है, हमे इस कार्य से बीमारियों से मुक्ति तो मिलती ही है, हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

यह स्वच्छता अभियान लोगों को  जागरूक और शिक्षित करने का अभियान है !! विशिष्ठ अतिथि जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा ने कचरा प्रबंधन और निस्तारण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इस अभियान को जिले के हर कौने में चलाने का संदेश दिया !!  इस अवसर पर आमंत्रित वृद्ध जनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, श्री मती नजमा खातून( जनपद सदस्य) राम सनेही पनिका( सरपंच सेमरिया)  बरकत अली, भगवान तिवारी, रामबली शाह ( उप सरपंच) मनीष मिश्रा ( सचिव) मुन्नीलाल शाह, राजित राम साह,सहित सैकड़ों गांव वासियों ने उपस्थिति रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content