gtag('config', 'UA-178504858-1'); रेणुकूट के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप उर्फ बबलू सिंह को आज उनके पांचवीं पुण्यतिथि पर रेणुकूट नगर के हजारों नगर वासियों द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

रेणुकूट के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप उर्फ बबलू सिंह को आज उनके पांचवीं पुण्यतिथि पर रेणुकूट नगर के हजारों नगर वासियों द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

रेनुकूट/ सोनप्रभात / ब्यूरो चीफ – यू. गुप्ता

सोनभद्र जिले के रेणुकूट नगर पंचायत के लोकप्रिय रहे चेयरमैन स्व0 शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह जी की पांचवी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवम् केंडिल मार्च का आयोजन आज सोमवार की शाम को किया गया। इस बार भी शाम 6.00 बजे से कैंडल मार्च निकाला गया । जिसमे रेनुकूट के सभी नगर वासियों को समिलित होकर अपने प्रिय नेता को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस दौरान लोकप्रिय चेयरमैन के छोटे भाई डबलू सिंह ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सब के प्रिय बड़े भाई निर्भीक एवं साहसिक थे। रेणुकूट के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व0 शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह जी निधन को आज पाँच साल पूरा हो चुका है, लेकिन हम आज भी उतना ही उनसे प्यार करते हैं, जितना की हम उनसे पहले किया करते थे। उन्होंने अपने नम आँखों के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके चरणों को नमन किया।

नगर पंचायत रेणुकूट चेयरमैन निशा सिंह जी ने अपने स्वर्गीय पति और आम जनता में लोकप्रिय रहे चेयरमैन शिव प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दिया और नम आखों से उन्हे याद किया। इस दौरान उनके दोनों पुत्र भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपने पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान नागरिकों मे लोकप्रिय रहे चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के पुण्यतिथि पर हजारो लोगो ने केंडिल मार्च निकाला और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर अभय प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, नईम ग़ाज़ीपुरी, अखिलेश मिश्रा, पंकज सिंह, अखिलेश जायसवाल, मंगल गुप्ता, डब्लू गुप्ता, दिलीप दुबे, अखिलेश यादव अदि तथा नगर के बहुत सारे सम्मानित लोग व भारी संख्या में नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार और पत्रकार बँधु लोग उपस्थित रहे और सभी लोगों ने अपने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और नम आंखों से उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यह कैंडल मार्च हनुमान सिंह कटरा से लेकर के रेणुकूट पुलिस चौकी पर आकर पुन: हनुमान सिंह कटरा पर पहुंच करके यह कैंडल मार्च समाप्त हुआ ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content