संवाददाता -जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र।
दुद्धी,सोनभद्र। विश्व को अहिंसा का सन्देश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के 2 अक्टूबर जन्मदिवस के अवसर पर दुद्धी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा धूमधाम से कार्यक्रम व प्रभातफेरी निकाली गई।रैली में चेयरमैन कमलेश मोहन ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कंपोजिट विद्यालय दुद्धी,कन्या पू मा वि दुद्धी,प्रा वि दुद्धी द्वितीय,कस्तूरबा विद्यालय दुद्धी के छात्र छात्राओं द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। महात्मा गांधी व शास्त्री जी के वेशभूषा में बच्चे व उचित परिधान में पंक्तिबद्ध बच्चे नगर भ्रमण करते हुए बीआरसी परिसर में एकत्रित हुए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ने महापुरुषद्वय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सबको शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि अहिंसा, शांति,सत्यनिष्ठा,सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा जैसे महान गुणों से युक्त दोनों ही महापुरुषों का जीवन अनुकरणीय है। महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग का आज पूरा विश्व अनुकरण करना चाह रहा है।शिक्षकों से भी अपेक्षा है कि कर्तव्यनिष्ठा के साथ इनके सपनों को पूर्ण करने में सहयोग करते रहें।
श्री शैलेश मोहन (ब्लॉक अध्यक्षपू मा शिक्षक संघ)ने कहा कि बापू और शास्त्री जी दोनों ही महापुरुष सादगी और ईमानदारी की जीवंत मिसाल हैं।हमें इनके जीवन से निरंतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया।इस अवसर पर एआरपी संतोष सिंह,प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश,शिक्षक जितेंद्र चौबे, तत्सत तिवारी,राजेश झा,अविनाश गुप्ता,पीयूष,निरंजन,विवेक, लल्लूराम,रेनू कन्नौजिया,विभा चौरसिया आदि उपस्थित थे।
info@sonprabhat.live