November 22, 2024 4:02 AM

Menu

राजकीय इण्टर कालेज दुद्धी में  “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान ” परीक्षा सम्पन्न।

  • 204 परीक्षार्थी में 184 ने हिस्सा लिया 90% परीक्षार्थी हुए शामिल।                       

दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात                                               

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज दुद्धी में ब्लॉक दुद्धी के समस्त उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों की राष्ट्रीय “आविष्कार अभियान परीक्षा” सकुशल शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुल 204 परीक्षार्थियों में से 184 ने परीक्षा में हिस्सा लिया ।

प्रथम पाली का रिजल्ट घोषित होने के पश्चात शीर्ष 25 बच्चों का साक्षात्कार हुआ। इसके बाद शीर्ष 5 बच्चों का चयन जिले स्तर पर किया गया।शीर्ष 5 बच्चे क्रमशः 1.देवांश (कंपोजिट विद्यालय दुद्धी), 2.अजीत (उ प्रा वि दुद्धी),3.हर्ष उ  प्रा वि दुद्धी),4.अंश (उ प्रा वि कन्या विद्यालय दुद्धी),5. अजमेर अंसारी (उ प्रा वि बघाडू) को खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या व प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर मोमेंटो व प्रमाणपत्र दिया गया।शेष अन्य बच्चों को भी प्रमाणपत्र वितरित किया गया।परीक्षा में सम्मिलित बच्चों में उत्साह दिख रहा था। इस अवसर पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ने कहा कि  परीक्षाएं देने से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है।ब्लॉक दुद्धी के सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों से  तीन तीन बच्चे उक्त परीक्षा के लिए चयनित किए गए थे। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुचितापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दीं ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह व अन्य शिक्षक एवं स्टाफ,एआरपी संतोष सिंह,अखिलेश कुमार,शिक्षक राजेश झा, लल्लूराम, मुसईराम,राजकमल,रामरक्षा,सलीमुल्लाह, नीरज कुमार,रेनू कन्नौजिया,प्रवीण द्विवेदी,मनोज पाण्डेय,कमल नारायण सिंह,बिहारी लाल,विजय गुप्ता,रामरहीस,पीयूष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On