November 22, 2024 11:00 AM

Menu

संपूर्ण समाधान दिवस में अभाविप ने अवैध अस्पताल व शिक्षण संस्थान संचालन,पर्यावरण प्रदूषण, नशा मुक्ति को लेकर डी एम को सौंपा ज्ञापन।

  • कार्यवाही जमीनी स्तर पर नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। 
  • दवा – उपचार, शिक्षा के नाम पर जमकर अभिभावकों का शोषण।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात                                                                  

दुद्धी सोनभद्र।  5 अक्टूबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की दुद्धी जिला इकाई ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी बी एन सिंह को ज्ञापन सौंपकर जिले में चल रही अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में अवैध शैक्षणिक संस्थानों, अवैध अस्पतालों, और पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया।

अवैध शैक्षणिक संस्थानों पर कार्रवाई की मांग:



एबीवीपी ने ज्ञापन में अवैध रूप से संचालित सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों की जांच की मांग की। परिषद का कहना है कि ये संस्थान नियमों का उल्लंघन कर छात्रों और अभिभावकों से अनावश्यक फीस वसूल रहे हैं। परिषद ने सभी संस्थानों के लिए एक समान फीस मानक तय करने का भी आग्रह किया है।

अवैध अस्पतालों की जांच की मांग



ज्ञापन में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को बंद कराने की मांग की गई है। परिषद का आरोप है कि ये अस्पताल बिना लाइसेंस के स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जो आम जनता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। जहां जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा ।

पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता:



एबीवीपी ने रेणुकूट से लेकर शक्तिनगर तक फैली एनटीपीसी,  एनसीएल और अन्य औद्योगिक इकाइयों से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। ज्ञापन में कहा गया कि इन इकाइयों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

नशा मुक्ति अभियान की मांग:



परिषद ने पूरे दुद्धी तहसील में नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए एक विशेष जांच टीम गठित करने की भी मांग की है। उनका सुझाव है कि इस टीम में सामाजिक कार्यकर्ताओं और एबीवीपी के सदस्यों को शामिल किया जाए, ताकि समस्या का सही समाधान हो सके।

आंदोलन की चेतावनी:



यदि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो एबीवीपी ने व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। परिषद ने कहा कि छात्र समाज और राष्ट्रहित में जिला विद्यालय निरीक्षक, पर्यावरण विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रमुख उपस्थिति:



ज्ञापन सौंपने के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक अमन जायसवाल, जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र , जिला सोसल मीडिया संयोजक अभिषेक द्विवेदी, तहसील संयोजक सजन सहवाल, तहसील सह संयोजक आर्या चौबे, नगर मंत्री अजय सोनी, नगर मंत्री राजन सोनी, नगर सहमंत्री अभिषेक कुशवाहा, आर चित्रा, काजल सिंह, हर्षिता श्रीवास्तव, विजय कुमार, शिवनंदन पटेल, विशाल, प्रिंस, अभिजीत कुमार, विनय कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On