November 21, 2024 4:56 PM

Menu

Sonbhadra News : सड़क दुर्घटना में अनाथ हुए 6 बच्चों को 18 वर्ष तक 4 हजार प्रतिमाह देगी बाल कल्याण समिति।

बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित किया जाएगा, समाचार, मीडिया के माध्यम से बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान।

Sonbhadra News/ Sonprabhat Live Digital Desk

सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील अंतर्गत थाना विण्ढमगंज गत दिनों सड़क हादसे मे अनाथ हुए छ: मासूम बच्चों के सम्बन्ध मे समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से सूचित होकर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित कराने का निर्णय लिया गया है, जिसकी प्रशंसा हो रही है। इस मामले में समाचार पत्रों और डिजिटल मीडिया का अहम भूमिका रहा।

बाल कल्याण समिति की टीम पहुंची बच्चों के घर

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सोनभद्र अखिल नारायण देव पाण्डेय के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा मौके पर ग्राम महूली बच्चों के घर पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए सभी बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु बात कही। मौके पर ही आवेदन पत्र तैयार कराये जाने के लिए ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

क्या है स्पॉन्सरशिप योजना

अखिल नारायण देव पाण्डेय द्वारा बताया गया की इन सभी बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सतत् निगरानी रखी जायेगीl ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत पात्र बच्चों को चार हजार रुपया प्रतिमाह की दर से बच्चे के अठ्ठारह वर्ष पूर्ण होने तक लाभान्वित किया जाता हैl
मौके पर बाल संरक्षण सलाहकार यूनिसेफ आदि लोग उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया जिसकी प्रबुद्धजनों ने प्रशंसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On