Sonbhadra News/Report: चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र: प्राथमिक विद्यालय कर्री में राष्ट्रीय यूनिसेफ टीम ने विद्यालय एवं ग्राम कर्री का भ्रमण किया। टीम ने साफ सफाई एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों को देखा। टीम द्वारा विद्यालय की स्वच्छता को देखकर प्रशंसा की।
यूनिसेफ टीम की तरफ से घनश्याम कुमार एवं अंकिता कुमारी द्वारा विद्यालय के विभिन्न पहलुओं को बारीकियों के साथ देखा और साथ ही यूनिसेफ टीम ने ग्रामवासियों से खुली वार्ता करके कार्यों को जाना तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।टीम द्वारा कूड़ा संतृप्तिकरण ,पेयजल कार्यों को भी देखा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रमेश कुमार ने बताया कि यूनिसेफ टीम द्वारा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं बेहतर शिक्षा पर विशेष बल देते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यों की जानकारी ली एवं प्रत्येक सदस्यों के साथ खुली वार्ता की और साथ ही विद्यालय की प्रगति को देख कर प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ जिसमे नित्यानंद, रामकली, रसोइया कविता,मंजू, वनवासी सेवा आश्रम की तरफ से उपस्थित यशवी , शिवनारायण यादव, सुरेश,अशोक, एवं दीपचंद भाई रहे। ग्रामीणजनों में रामचंद्र, बेचू सिंह, जवाहिर, ज्ञानचंद, तारा, सोनमती, रीना इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
info@sonprabhat.live