• केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा से युवाओं को सुसज्जित कर कैंपस कराया जा रहा है।
Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील अंतर्गत जनपद के नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में तीसरे दीक्षांत समारोह का शानदार आयोजन के बीच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन कहां की दुद्धी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से युवाओं का भविष्य उज्जवल हो रहा। ईमानदारी व पारदर्शिता से सरकार काम कर रहीं। विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह व जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुद्धी आई टी आई से विधानसभा व जनपद सोनभद्र एवं बॉर्डर से सटे प्रान्त के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिल रहा है।
जनपद सोनभद्र के औद्योगिक कल कारखानों में छात्र-छात्राओं को कंपनी में जाब के अलावा टाटा, हैवेल्स, सैमसंग शादी विभिन्न कंपनियों छात्र-छात्राओं का कैंपस सिलेक्शन करा रही। यह क्षेत्र के होनहार युवाओं के लिए गर्व की बात है। विद्यालय के नोडल प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल ने आगंतुक अतिथियों का आभार वंदन उपरान्त कहा कि उत्तरिर्ण छात्र छात्राएं किताबों की दुनिया से बाहर निकाल कर असल दुनिया में दक्षता साबित करना होगा। पश्चिमी सभ्यता में दीक्षांत कन्वोकेशन का अर्थ केवल डिग्री प्राप्त करना होता है। जबकि भारतीय संस्कृति में दीक्षांत का अर्थ है डिग्री के साथ-साथ संस्कार प्राप्त करना।
स्किल इंडिया भारत सरकार की एक पल है जिस देश की युवाओं को कौशल के साथ-साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। किसी राष्ट्र की सफलता उसकी युवाओं के सफलता पर निर्भर करता है। 9 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कोपा आदि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अंक पत्र मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं प्रधानाचार्य के करकमलों द्वारा वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ने टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा तकनीकी शिक्षा के लिए विभिन्न अत्याधुनिक मशीनों का निरीक्षण किया। संचालन अध्यापक विनोद कुमार यादव द्वारा किया गयाकार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की अधिठास्त्री देवी माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अध्यापक गोपाल दास प्रजापति सहित संस्थान के कर्मचारी गण मौजूद रहें।
info@sonprabhat.live