December 29, 2024 9:19 PM

Menu

मजबूरों और लाचार मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए सामने फ़िल्म एक्टर सोनू सूद, लगातार प्रवासी मजदूरों को पहुंचा रहे उनके घर।

  • जारी किया हेल्प लाइन नंबर- 9321472118 पर अपनी सूचना WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं ,कृपया इस नंबर पर कॉल ना करें ।

सोनभद्र -सोनप्रभात

 

लॉक डाउन 4.0 कोरोना वायरस लॉकडाउन को जब-जब भविष्य में याद किया जाएगा तब-तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी याद किया जाएगा। आज जब पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस महामारी जैसे संकट से गुजर रहा है तो ऐसे में सोनू सूद मजबूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। अबतक वह हजारों प्रवारी मजदूरों के उनके घर पहुंचा चुके हैं। जो भी सोनू सूद से मदद के लिए मैसेज कर रहा है या ट्वीट कर रहा है सोनू उसका जवाब दे रहे हैं और उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सोनू सूद के लिए मैसेज आ रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सोनू सूद के शानदार काम को देखते हुए उनकी तुलना साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से कर दी है। सोनू सूद खुद अपने कैरियर के संघर्ष के दौरान मुम्बई की लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे।


आपको बता दें कि सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक पहुंचा रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर व व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- ‘आपके काल्स व मैसेज हमें इस गति से आ रहे हैं कि होने कि सम्भावना है हमारे tollfree नंबर तक आप नही पहुंच सकें। ऐसा होने पर आप डायरेक्ट इस नंबर 9321472118 पर अपनी सूचना WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं कृपया इस नंबर पर कॉल ना करें।

18001213711 पर कॉल करके मुसीबत में फंसा इंसान आसानी से सोनू सूद के फोन कॉल के द्वारा जुड़ जाएगा। यह एक टोल फ्री नंबर ( Toll Free Number ) है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On