Sonbhadra News/Report: @Sonprabhatlive
डाला, सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर दो सेक्टर श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थित छठ घाट निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक आगामी पांच नवम्बर को नहाया खाया से आरंभ होकर सात नवंबर प्रातः काल भगवान सूर्य देव के अरग के साथ संपन्न होने वाले महा छठ पर्व को लेकर नगर में स्थित समस्त छठ घाटों की साफ-सफाई नगर पंचायत द्वारा बड़े ही जोरों पर धड़ल्ले से कार्य शुरू है।
उसी क्रम में नगर के वार्ड नंबर दो में स्थित सेक्टर सी हनुमान मंदिर के प्रांगण में छठ घाट सुंदरी करण निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा आवंटित किया गया जिसको ठेकेदार द्वारा मनमानी किया जा रहा है जहां छठ घाट तीस फीट लबाई लगभग तीन फीट चौड़ाई का छठ घाट निर्माण किया जा रहा है जिसमें पीसीसी के नाम पर हल्का सोलीग का प्रयोग कर उसमें डस्ट युक्त भस्सी युज किया जा रहा वहीं पलस्तरा में हाफ इंची गिट्टी का प्रयोग धड़ल्ले किया गया रहा है।
जहा लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि ठेकेदार द्वारा संबंधित जेई व अधिकारी से मिलकर धार्मिक निर्माण कार्य को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं जिस भ्रष्ट कार्य को नगर अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी भी मौन क्यों हैं वहीं चर्चाओं में यह भी निमार्ण कार्य सुरु के बाद कार्य संपन्न होने तक ना ही नगर अध्यक्षा ना ही अधिशासी अधिकारी निरीक्षण करते हैं और ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सरकारी धन का बंदर बांट कर जेब भर कर चलते बनते हैं।
इस संबंध में जेई के द्वारा नियुक्त अरविंद कुमार सिंह से टेलीफोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उक्त को लेकर हम ठेकेदार को बात कर सही करवाते हैं कार्य मानक अनुसार करवाया जायेगा।
info@sonprabhat.live