• तहसील दुद्धी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर मुखर हुए अधिवक्ता सुनाई खरी खरी
Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। गत दिनों गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की घोर निंदा व भर्त्सना करते हुए सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे दुद्धी नगर में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिवक्ता जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुँचे जहाँ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम दुद्धी निखिल यादव को सौंपा है। अधिवक्ताओं ने दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अधिवक्ता पूरी ईमानदारी से विधि व्यवसाय का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। अधिवक्ताओं पर आए दिन अत्याचार हो रहा है। अधिवक्ता बेवजह मारे जा रहे हैं। जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। पिछले दिनों की घटना कासगंज के अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या व हापुड़ प्रकरण पर प्रदेशव्यापी अधिवक्ता बार एसोसिएशन व बार काउंसिल समेत अधिवक्ता आंदोलित थे। हम अधिवक्तागण निष्पक्ष भाव से वादकारियों को सही न्याय दिलाने में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की घटना काफी दुखद है इससे हम समस्त अधिवक्तागण काफी भयभीत व ससंकित है।
दिए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में हुए लाठी चार्ज की घटना की सीबीआई जांच कराई जाए, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को 10-10 लाख मुआवजा दिया जाए, गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं। साथ हीं उप जिलाधिकारी को दुद्धी तहसील में खुलेआम व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर खूब खरी खरी सुनाया। इस मौके पर दुद्धी बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिविल बार संघ के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, प्रेमचंद यादव,नंदलाल, राकेश श्रीवास्तव,रामपाल जौहरी, प्रभु सिंह कुशवाहा,सत्यनारायण यादव, इंद्रेश कुमार, राकेश कुमार अग्रहरी,कुलभूषण पांडेय सुरेंद्र उपाध्याय आनंद कुमार गुप्त आशीष कुमार गुप्ता राजेंद्र प्रसाद प्रेमचंद गुप्ता रमेश कुमार यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता जुलूस में शामिल थे।
info@sonprabhat.live