July 21, 2025 12:19 PM

Menu

पी0 ए0 सी0 के आई0 जी0 नक्सल ने किया अमवार चौकी स्थित पीएसी बैरक का दौरा।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र।  विकासखंड अंतर्गत अमवार चौकी स्थित पी ए सी बैरक और उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना के बारे में चौकी इंचार्ज संदीप कुमार राय से पी ए सी के आईजी नक्सल श्री अनिल कुमार राय व सी ओ डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने परियोजना बाबत चौकी इंचार्ज से जानकारी ली।

साथ ही नक्सल क्षेत्रों से जुड़े गांव के बारे में पड़ताल पूछताछ उपरांत किया। साथ ही वैश्विक महामारी करोना के महाभारत में जवानों का सहयोग और निष्ठा के साथ किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने ,मास्क लगाने, सैनिटाइज का प्रयोग व साफ सफाई से रहने की जानकारी दी ।

इस मौके पर पीएसी के जवान सहित हेड कांस्टेबल कांस्टेबल और पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On