November 7, 2024 9:04 AM

Menu

Sonbhadra News । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया छठ घाटों का किया निरीक्षण दिया निर्देश

Sonbhadra News/Report: संजय सिंह

चुर्क, सोनभद्र। नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा वार्ड नंबर 5 में तीन छठ घाट स्थित है जो 1- लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में छठ घाट स्थित है 2- विवाह मंडप के नीचे स्थित है 3- कटिंग के पास यादव बस्ती में छठ घाट स्थित है नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में स्थिति छठ घाट पर आज से शुरू होने वाली छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने अपने सभासदो के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया। साथ ही वहां बिजली पानी और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठ पूजा में शामिल होने के लिए महिला पुरुष और बच्चे इकट्ठा होते हैं।

सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत पूर्णतः प्रयासरत है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने बताया कि छठ पूजन का पर्व पांच से आठ नवंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान छठ घाटों पर काफी संख्या में महिलाएं एकत्र होंगी। इसलिए बिजली व सफाई की जरूरत है। सफाई कराकर तीर्थ मार्ग पर चूना भी डलवाया जाएगा। इसके आलावा छठ पर्व के दिन नगर पंचायत का एक शिविर भी घाट पर लगेगा जहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी की व्यवस्था नगर पंचायत की तरफ से कराई जाएगी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में छठ घाट का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है पेंटिंग भी कराई जा रही है छठ पूजा आसानी से लोग कर सकें।

इसके लिए पहले से कर्मचारी भेज कर सभी छठ घाटों व आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण कराया बिजली व्यवस्था ठीक कराई जा रही है साथ ही ये छठ पर्व हिन्दू समाज का एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इसे मनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएगी। साफ-सफाई के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट की साफ-सफाई में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए । वहीं त्योहार की तैयारियों में सहयोग देने का आश्वासन दिया इस दौरान सभासद सूरत चंद्रवंशी, सभासद हिमांशु, सभासद प्रतिनिधि गौरव सिंह,पूर्व सभासद महेश, नगर पंचायत सफाई सुपरवाइजर शीतला प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर अवनीश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On